करनाल, 10 नवंबर : एडवोकेट कविंदर राणा को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर राजपूत सभा करनाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया है। राजपूत सभा के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कविंद्र राणा को पार्टी के प्रति समर्पण और काबिलियत को देखते हुए उन्हें यह पद दिया गया हैं। सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजपूत सभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सरकार के इस कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने बताया की कविंद्र राणा विधि स्नातक व पेशे से वकील हैं उन्होंने वर्ष 1998 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र हितों की आवाज उठाई तत्पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्य करते हुए वर्ष 2008 में संघ तृतीय वर्ष का शिक्षण प्राप्त किया और संघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए संघ प्रेरणा से वर्ष 2004 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने। उसके बाद उन्हें जिला भारतीय जनता पार्टी का सचिव चुना गया। वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में अपना पूर्ण योगदान देने के बाद जब मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनी तो उन्हें घरौंडा विधानसभा में निगरानी समिति के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई और साथ ही जिला कष्ट निवारण समिति का सदस्य भी कविंद्र राणा को बनाया गया। इतना ही नहीं सीएम विंडो में विशिष्ट सदस्य जैसा दायित्व भी उन्हें सौंपा गया। वर्तमान में कविंद्र राणा बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ में प्रदेश सहसंयोजक की जिम्मेदारी पर कार्यरत थे।इनके कार्यों से प्रभावित होकर सरकार ने उन्हें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के  करनाल लोकसभा का प्रतिनिधि का दायित्व देकर बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए करनाल राजपूत समाज भी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के आभारी है। उन्होंने कहा की चुनाव से पूर्व राजपूत समाज ने भी ऐलान कर दिया था की जो पार्टी राजपूत समाज को ज्यादा टिकट देगी उसी का समर्थन राजपूत समाज करेगा, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज को तीन टिकट दी जिनमें से दो पर जीत दर्ज की गई। रादौर से श्याम सिंह राणा और असंध विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र राणा ने जीत दर्ज की इसके पश्चात रादौर विधायक श्याम सिंह राणा को कृषि मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके लिए भी राजपूत समाज सरकार का आभार व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *