कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में बलबीर सिंह उर्फ़ बबली वासी लोहाडा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 2 किलो 140 ग्राम गांजा/फूलपत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 8 नवम्बर को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह, सुखबीर सिंह, पवन कुमार, प्रवीन कुमार, ईएसआई जगपाल व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश मे उमरी चौंक के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि बलबीर सिंह उर्फ़ बबली वासी लोहाडा जिला कुरुक्षेत्र गांजा/फूलपत्ती बेचने का काम करता है। जो आज भी मोटरसाईकिल न0 एचआर-97-0908 पर कुरुक्षेत्र से गांव लोहाडा जायेगा। अगर गीताद्वार पीपली चौक के पास नाकाबन्दी करके उसको काबू किया जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में गांजा/फूलपत्ती मिल सकती है। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री परमजीत सिंह नायब तसीलदार थानेसर को बुलाया गया। पुलिस टीम को मिली गुप्त सुचना के आधार पर गीताद्वार पीपली चौक पहुंची। पुलिस टीम को मोटरसाईकिल न0 एचआर-97-0908आती हुई दिखाई दी। जिसको काबू करके मोटर साइकिल सवार का नामपता पूछने पर उसने अपना नाम बलबीर सिंह उर्फ़ बबली वासी लोहाडा जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी व उसकी मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर उसके कब्जा 2 किलो 140 ग्राम गांजा/फूलपत्ती बरामद हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।
नशीला पदार्थ मंगवाने का आरोपी गिरफ्तार
अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने 11 किलो 580 ग्राम डोडापोस्त बरामद की थी।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी नछत्तर सिंह वासी ठंडी कुई कालोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 नवम्बर को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक अरविन्द कुमार की टीम अपराध तलाश मे कन्डा चौक कुरुक्षेत्र के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना के आधार पर सुखदीप कुमार वासी संजय कालोनी पटियाला पंजाब को रेलवे रोड कुरुक्षेत्र से काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार श्री परमजीत सिंह थानसेर के सामने सुखदीप की तलाशी लेने पर उसके पास से 11 किलो 580 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ था । आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
दिनांक 08 नवम्बर को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी नछत्तर सिंह वासी ठंडी कुई कालोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
अलग-अलग मामले में अवैध शऱाब रखने के 3 आरोपी गिरफ्तार, 30 बोतल देशी शराब बरामद ।
जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अवैध शऱाब रखने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद की टीम ने अवैध शऱाब रखने के आरोप में रूप सिंह वासी कालवा जिला कुरुक्षेत्र व गुरनाम सिंह वासी कुक्र्कंडा जिला कैथल तथा थाना सदर थानेसर की टीम ने अवैध शऱाब रखने के आरोप में रामपाल वासी मथाना जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 24 व 6 बोतल ठेका शराब देशी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 08 नवम्बर को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, मनोज कुमार,व सिपाही धीरज कुमार की टीम गांव रतनगढ पेट्रोल पम्प के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रूप सिंह वासी कालवा जिला कुरुक्षेत्र व गुरनाम सिंह वासी कुक्र्कंडा जिला कैथल अवैध शराब बेचने का काम करते है। जो आज भी दो पेटी शराब शराब लेकर मोटरसाईकल नम्बर एच आर-07एम्-8853 पर रतनगढ़ के तरफ जा रहे है। यदि उनको काबू करके उनकी तलाशी ली जाए तो उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रतनगढ़ पर नाकाबंदी करके मोटरसाईकिल नम्बर एचआर-07एम्-8853 सहित रूप सिंह व गुरनाम को काबू किया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उसके पास से 30 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
अन्य मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 8 नवम्बर को थाना सदर थानेसर के पीएसआई अमित कुमार, एसपीओ विनोद कुमार व चरण सिंह की टीम पीपली चौंक पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रामपाल वासी मथाना जिला कुरुक्षेत्र नई अनाज मण्डी पीपली में दुकान नंबर 68ए में शराब बेचने का काम करता है । जो आज भी नई अनाज मण्डी पीपली स्थित दुकान मे अवैध शराब बेच रहा है। अगर रेड की जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नई अनाज मण्डी पीपली में दुकान पहुंचकर रामपाल को काबू किया। आरोपी से 6 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया।
अनाज मंडी पीपली में आढती व सैक्टर-10 वर्ल्डवाइड ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने अनाज मंडी पीपली में आढती व सैक्टर-10 वर्ल्डवाइड ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अनाज मंडी पीपली में आढती व सैक्टर-10 वर्ल्डवाइड ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के मामले के आरोपी संदीप वासी नारनौद जिला हिसार, संदीप वासी मच्छगर जिला फरीदाबाद व रितिक वासी लोहड़ जिला भिवानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए माननीय पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला ने बताया कि निरीक्षक मोहन लाल ईन्चार्ज अपराध अन्वेषण शाखा-2 कुरूक्षेत्र की टीम ने जिला कुरूक्षेत्र में दिनांक 23.10.24 को वर्ल्डवाइड ईमिग्रेशन ऑफिस सैक्टर-10 कुरूक्षेत्र से एक करोड़ रूपए की फिरौती की मांग की गई थी और इसी ईमिग्रेशन सैन्टर पर गोलीयां चलाने के बाद फायर करने वाला लड़का अपने एक साथी के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गया था, जिस सम्बंध मे साहब सिंह वासी गांव बोढी जिला कुरूक्षेत्र ने मुकदमा नम्बर 255 दिनांक 23.10.24 धारा 109 (1), 3 (5) BNS 2023, 25-54-59 Arms Act थाना शहर थानेसर दर्ज रजिस्टर करवाया था । उसके बाद दिनांक 28.10.24 को एक आढ़ती की दुकान नम्बर 86-बी MSG नम्बरदार ट्रेडिंग कम्पनी पिपली (कुरूक्षेत्र) पर दो नौजवान लड़को के द्धारा फायरिंग की गई थी उसी व्यक्ति द्धारा एक करोड़ रूपए की फिरौती की मांग की गई थी, जिस सम्बंध मे आजाद सिंह वासी गांव उमरी जिला कुरूक्षेत्र ने मुकदमा नम्बर 592 दिनांक 28.10.24 धारा 109 (1), 3 (5) BNS 2023, 25-54-59 Arms Act थाना सदर थानेसर दर्ज रजिस्टर करवाया था । उसी रोज इन्ही दो नौजवान लड़को द्धारा कस्बा घरौंडा जिला करनाल मे भी एक मोबाईल सैन्टर पर फायरिंग करके फिरौती की मांग की गई थी । इस सम्बन्ध में श्री वरूण सिंगला, भा.पु.से. के दिशा निर्देशानुसार इन वारदातो को अन्जाम देने वाले गैंगस्टर की धरपकड के लिए दिनांक 08-11-2024 को निरीक्षक मोहन लाल ईन्चार्ज अपराध अन्वेषण शाखा-2 कुरूक्षेत्र के मार्गदर्शन में पी एस आई प्रमोद कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, लखन सिंह, रामकुमार, मुख्य सिपाही ललित कुमार, मु.सि. प्रदीप कुमार को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर-10 कुरूक्षेत्र व अनाज मण्डी पिपली कुरूक्षेत्र व घरौन्डा जिला करनाल में फिरौती/रंगदारी के लिए गोलिया चलाने वाले शार्प शुटर संदीप वासी नारनौंद जिला हिसार, संदीप वासी गांव मच्छगर जिला फरीदाबाद, रितिक वासी भिवानी जिला करनाल मे किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक मे मोटसाईकिल नम्बर HR41H-6945 मार्का बजाज पर घुम रहे है और गांव कैमला की तरफ देखे गये है । थोड़ी देर बाद गांव कैमला से तीनों उपरोक्त अपनी उपरोक्त मोटरसाईकिल पर सवार होकर घरोंडा की तरफ आंएगें, जिनके पास हथियार भी है, अगर गांव गढी मुलतान के अड्डे पर नाकाबंदी की जाए तो तीनों उपरोक्त मोटरसाईकिल सहित व हथियारों सहित काबु आ सकते है । सुचना काबिले यकीन व विश्वसनीय होने पर सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार व टीम द्वारा उच्चाधिकारीयो को सुचित किया गया और कंट्रोल रूम करनाल मे मोटसाईकिल नम्बर HR41H-6945 मार्का बजाज पर सवार तीनो लड़को के बारे बतलाकर राऊंड अप करने बारे वीटी करवाई गई और टीम सहित गांव गढ़ी मुल्तान के मोड़ पर नाकाबंदी शुरू कर दी और गांव कैमला की तरफ से आने वाली मोटरसाईकिलों को चैक करना शुरू कर दिया । जो थोड़ी देर बाद ही गांव कैमला की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती दिखाई दी, जिसको रूकने का ईशारा किया, लेकिन उपरोक्त मोटर साईकल सवार मोटर साईकल को गांव गढ़ी मुल्तान की तरफ बड़ी तेज रफ्तारी से भगाकर ले जाने लगा तो पुलिस पार्टी द्वारा गाड़ी सरकारी से उनका पीछा किया तो मोटरसाईकिल पर सवार लड़को ने अपने अपने हथियार से पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया, जो गोली गाड़ी के अगले मेन शीशे पर लगी और शीशे पर गोली लगने से पुलिस कर्मचारी बाल-2 बचे । जो पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में दो मुख्य शार्प शुटर सन्दीप वासी नारनौद व सन्दीप वासी मच्छगर जिला फरिदाबाद की टांग पर एक एक गोली लगी और मोटर साईकल पर सवार तीनो आरोपियान को काबू किया। जो घायल आऱोपियान को प्राथमिक उपचार के लिए हस्पताल करनाल में दाखिल करवाया गया। मौका पर शार्प शुटर द्वारा इस्तेमाल किए गए पिस्टल व कारतुस बरामद किए। आरोपियान को हस्पताल से छुट्टी होने पर पुछताछ करके अन्य वारदातो बारे भी पता किया जाएगा व गहनता से पुछताछ व माननीय न्यायालय से आरोपियान का पुलिस रिमान्ड हासिल करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।