नशीला पदार्थ रखने के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 200 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद ।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में रवि व कर्णवीर वासीयान थेह-बनेडा जिला कैथल को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से 2 किलो 200 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, ईएसआई बलवंत सिंह, मुख्य सिपाही नरेश कुमार, एसपीओ गुरमीत सिंह व गाड़ी चालक ईएसआई किरपाल सिंह की टीम अपराध तलाश मे सन्दीप चट्ठा पैट्रोल पम्प से आगे हाईवे 152 के फ्लाईओवर के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रवि व कर्णवीर वासीयान थेह-बनेडा जिला कैथल डोडा/चूरापोस्त बेचने का काम करते है । जो आज भी मोटरसाईकिल न0 एचआर-09-एच-0946 पर गांव भट्टमाजरा कट के पास किसी ग्राहक के इन्तजार में खड़े है । अगर गांव भट्टमाजरा कट पर पहुंच कर दोनों को काबू किया जाये तो उनके पास से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त मिल सकती है। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया। पुलिस टीम को मिली गुप्त सुचना के आधार पर गांव भट्टमाजरा कट पहुंची। पुलिस टीम ने वहां पहले से खड़ी मोटरसाईकिल न0 एचआर-09-एच-0946 के के साथ दो लडकों को काबू करके उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रवि व कर्णवीर वासीयान थेह-बनेडा जिला कैथल बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपियों व उनकी मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 2 किलो 200 ग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।
विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर पेहवा की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी बखाली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2023 को थाना शहर पेहवा पुलिस को संजीव कुमार पुत्र राम गोपाल वासी बखाली जिला कुरुक्षेत्र ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे को विदेश इटली भेजना चाहता था। इसके लिए उसने राहुल कुमार उर्फ लवली कुमार पुत्र ओम प्रकाश से बात की। उसने उससे बात करायी। उनके बीच विदेश इटली जाने के लिए 13 लाख रुपये में बात तय हुई। दिनांक 9 अप्रैल 2023 को आरोपी ने उसके बेटे की टिकट अमृतसर से दुबई के लिए करवा दी। वहां से उसके लड़के को दुबई के लिए भेज दिया। इसके बाद दुबई से लीबिया भेज दिया। लीबिया से इटली भेजने की बात करने पर उसने बताया कि उसका लडका डोंकरों के कब्जे में आ गया है । इसलिए उसको पूरी पैमन्ट करनी होगी। उसके लडके की डोकरों से मारपीट की विडियों कॉल द्वारा दिखाई । जिसके बाद उसने अपने लडके के हालात को देखकर आरोपी 13 लाख रूपये पुजा कालौनी पिहोवा में राहुल कुमार उर्फ लवली कुमार को दे दिए जिसकी विडियो बनाई गई । इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसके लडके को लीबिया में पुलिस ने पकड़ लिया है, पुलिस से छुडवाने के लिए 4.30 लाख रूपये लगेंगे जिसके बाद उसके लडके को इटली के भेजा जायेगा। अब ना तो वह उसको इटली भेज रहा है ना ही भारत वापस ला रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज जांच सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार को सौंपी गई।
दिनांक 7 नवम्बर 2024 को थाना शहर पेहवा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार, बलबीर कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार व मनजीत की टीम ने विदेश भेजने के नाम लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी बखाली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।
अनाज मंडी ईस्माईलाबाद हत्या करने वालों को असला सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने अनाज मंडी ईस्माईलाबाद में हत्या करने वालों को असला सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने हत्या करने के मामले में असला सप्लाई करने के आरोपी कपिल शर्मा वासी बनौदी जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अक्टूबर को थाना ईस्माईलाबाद पुलिस को दि अपनी शिकायत में गुलसेर वासी सोंटी जिला अम्बाला ने बताया था कि वह अनाज मंडी ईस्माईलाबाद में हरमिलाप सिंह के पास दुकान नंबर 142 पर मुनीम है । दिनांक 19 अक्टूबर को शाम के समय हरमिलाप सिंह अपनी कार में बैठकर घर के लिए जा रहे थे । जब वह सुखा सिंह की चाय की दुकान के पास पहुंचे तो उसी समय एक बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार 2 लडके आए। उन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। उनमे से एक लडके ने मोटरसाईकिल से उतरकर हरमिलाप सिंह के ऊपर 4/5 गोली चलाई तथा गोली चलाने के बाद दोनों लडके मोटरसाईकिलपर सवार होकर मौके से भाग गये। मंडी में मौजूद लोंगो ने एम्बुलेंस की मदद से उनको एमएम हस्पताल अम्बाला ले जाया गया जहां से उनको पीजीआई रैफर कर दिया गया। जब हरमिलाप सिंह को पीजीआई ले जाते समय हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उनको अलकेमिस्ट पंचकूला ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने हरमिलाप सिंह को मृत्क घोषित कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना ईस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके जांच आरमभ कर दी थी। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई थी। 23 अक्टूबर को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह की टीम ने मामले के आरोपी गुरमान सिंह वासी अहरू खुर्द जिला पटियाला व परवीर सिंह उर्फ़ पीरु को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने पुछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग बुलेट मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद करवाई थी। 28 अक्टूबर को उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह की टीम ने मामले में दलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड के दौरान गुरमान सिंह व परवीर सिंह से वारदात में प्रयोग पिस्टल, 2 जिन्दा रौंद व एक मैगजीन तथा मौके वारदात में पहने हुए कपड़े भी पुलिस को बरामद करवा दिये थे। जिन्होने पुछताछक के दौरान पुलिस को बताया था कि उनको असला कपिल शर्मा वासी बनौदी जिला अम्बाला ने दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया था।
दिनांक 7 नवम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह की टीम ने अनाज मंडी ईस्माईलाबाद मे हत्या करने वालों को असला सप्लाई करने के आरोपी कपिल शर्मा वासी बनौदी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया।
विदेश कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने विदेश कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप मे हरनेक सिंह वासी प्रीत नगर अम्बाला केंट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में सर्वजीत सिंह वासी किशनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि हरदेव सिह उसका रिस्तेदार है। दिनांक 12-12-2020 को उसके रिस्तेदार हरदेव सिंह के पुत्र करणदीप सिंह का उसके पास फोन आया और कहा कि अगर किसी ने कनेडा जाना हो, तो उसको बताना, क्योंकि अब वह अजेंट यानि विदेश भेजने का काम करने लगा हैं। उसने कहा कि उसको विदेश जाना है, उसने कहा ठीक है, उसने कहा कि जिम्मेवारी किस की होगी, उसने कहा कि सारी जिम्मेवारी उसकी व उसके पिता हरदेव सिंह की होगी। विदेश भेजने के नाम पर उनके बीच में चौतिस लाख के सौदा तय हुआ था । उसने कहा कि उसके पास इतने पैसे नही है तो उसने कहा कि आप किस्तों में पैसे देते रहना, हम आपको विदेश यानि कनैडा भेज देंगे। यह जो उसने उसको अलग अलग तारिखो में करीब 34,16,810/-रू उनको खातों में ट्रांसफर की थी। उसने उसको कहा कि आपका काम 4-5 महीने के बीच में हो जाएगा। लेकिन दिए गए समय में उसने कार्य को पूरा नही किया और उसको बार-बार आवश्वासन देते रहे कि आज होगा, कल होगा और काफी समय बीत जाने के बाद कहने लगे कि किसी कारणवश आपका काम नही हो पाया है अब दोबारा एग्रीकल्चर में आपकी फाईल लगायेंगे, लेकिन फाईल नही लगाई, फिर करोना आ गया, बोले थोडा इंतजार करों। लेकिन करोना भी खत्म हो गया और उपरोक्त दोषीयान बार-बार लारे बाजी लगाते रहे और कहने लगे कि मार्च 2023 में वीजटर-वीजा की फाईल लगेगी। जिसके लिए और पैसों की जरूरत है। उसके बाद उपरोक्त दोषीयान ने कार्य शुरू करते हुए उसकी बायेमेट्रिक करवाई गई और उसके बाद उन्होनें कहा कि इंतजार करो, लेकिन अब तक वह इंताजर ही कर रहा हैं। उसके बाद वह उसके घर को काफी चक्कर लगाए लेकिन उन्होने उसकी एक नही सुनी और उसको धमकी देने लगे अगर यहां पैसे मांगने आए तो तुम्हे जान से मार देंगे। पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया कि उसने उसको लगभग 34,16,810/- रू ब्याज पर उठा कर दियो है। अब ना तो वह उसके पैसे वापस कर रहे हा ना ही उसको विदेश भेज रहे है। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में आई पी सी की धारा 406/420 व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई।
दिनांक 7 नवम्बर 2024 को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुभाष चन्द व पी एस आई संजीव कुमार की टीम ने विदेश कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी हरनेक सिंह वासी प्रीत नगर अम्बाला केंट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुछताछ के दौरान पुलिस को मोबाईल फ़ोन बरामद करवा दिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा ।
नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 11 किलो 580 ग्राम डोडापोस्त बरामद ।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में सुखदीप कुमार वासी संजय कालोनी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा 11 किलो 580 ग्राम डोडापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 नवम्बर को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र सिंह, नरेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही महेश कुमार व गाड़ी चालक ईएच सी संदीप कुमार की टीम अपराध तलाश मे कन्डा चौक कुरुक्षेत्र के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुखदीप कुमार वासी संजय कालोनी पटियाला पंजाब ने काफी समय से डोडा चुरापोस्त बेचने का काम करता है। जो कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान से सस्ते रेट मे डोडा/चूरापोस्त खरीद करके लाता है और हरियाणा पंजाब मे लाकर महंगे रेट पर बेचता है। जो आज भी डोडा/चूरापोस्त लेकर रेलवे रोड कुरुक्षेत्र पर घुम रहा है। अगर रेलवे रोड कुरुक्षेत्र जाकर सुखदीप कुमार को काबू करके उसकी तलाशी ली जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त मिल सकती है। मिली गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेलवे रोड कुरुक्षेत्र पहुंची। मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाया गया । जहां पर पुलिस टीम को एक व्यक्ति घूमता हुआ नजर आया जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने उसको काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम सुखदीप कुमार वासी संजय कालोनी पटियाला पंजाब बताया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार परमजीत सिंह थानसेर को बुलाया गया । पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने सुखदीप की तलाशी लेने पर उसके पास से 11 किलो 580 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ । आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा ।
मारपीट करके का आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने मारपीट करके के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा पुलिस की टीम ने मारपीट करके के आरोप में तेजपाल वासी त्योड़ा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बलजीत वासी त्योड़ाजिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिंनाक 28 अक्टूबर को वह घर से अपने बेटे राजबीर के साथ भैस को घास डालने के लिए अपने बाडा गया था। वहीं पर तेजपाल व उसके लडके विशाल ने उसके ऊपर लाठी डंडे व गंडासी से हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसको काफी चोटे आई। उसके लडके ने उसको सीएचसी शाहबाद दाखिल करवाया। जहां से उसको एलएनजेपी कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया गया। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद मे मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक नरेश कुमार को सौपीं गई।
दिनांक 07 नवम्बर को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने मारपीट करके के आरोप में तेजपाल वासी त्योड़ा जिला कुरुक्षेत्र को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया।