बच्चों का अद्भुत प्रतिभा- प्रदर्शन जारी : जिला बाल कल्याण अधिकारी

करनाल, 8 नवंबर।  बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 नवंबर से उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान उत्तम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को क्विज एवं देश भक्ति समूह गायन की द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ ग्रुप में तथा वन एक्ट/थिएटर प्ले की प्रतियोगिता चतुर्थ ग्रुप में संपन्न हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा डेमोक्रेसी सोसाइटी, वाणी एवं श्रवण बाधित की अध्यक्ष मेघा भंडारी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती करनाल द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के तत्वाधान के अंतर्गत बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने और सही दिशा दिखाने के लिए किये जा रहे इन प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के प्रयास बच्चों को अपनी संस्कृति से जुडऩे का मौका देते हैं और उनकी प्रतिभा का विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के हुनर की भी प्रशंसा की। जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने बताया कि आज बाल भवन में आयोजित करवाई गई इन प्रतियोगिताओं में मंडल के तीन जिलों के लगभग 350 बच्चों ने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिभा का बढ़-चढ़ कर प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अब आगे राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बच्चों एवम उनके साथ आये अध्यापकों के लिए अल्पाहार एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। आज के अनुभवी निर्णायक मंडल में संजीव लखनपाल, बीके अत्रे, सुशांत, परवीन कुमार, अशोक कुमार, हरजिंदर कौर, सुनीता राठी, दीपिका कक्कड़, मीना शामिल रहे तथा मंच संचालन प्रख्यात राज्य कवि एवं संस्कृत प्रवक्ता भारत भूषण तथा आजीवन सदस्य रजनीश चोपड़ा ने किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कैथल बलबीर सिंह चौहान एवं सह कार्यक्रम अधिकारी कांता चहल सहित जिला बाल कल्याण परिषद का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

 बॉक्स: ये रहे परिणाम
-आज के प्रतियोगिताओ में क्विज के द्वितीय ग्रुप में एस डी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 6 पानीपत, प्रथम तथा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल नीलोखेड़ी, द्वितीय, तृतीय ग्रुप में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कैथल प्रथम एवं गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल करनाल द्वितीय तथा ग्रुप चतुर्थ में जेपीएस अकैडमी असंध प्रथम, ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल कैथल द्वितीय रहे।
-वन एक्ट प्ले/थिएटर प्ले के ग्रुप चतुर्थ ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुभरी, करनाल द्वितीय रहे।
-भक्ति समूह गान के ग्रुप द्वितीय में जेपीएस अकैडमी असंध प्रथम तथा जेपीएस अकादमी निसिंग द्वितीय, ग्रुप तृतीय में जेपीएस अकादमी प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी कैथल द्वितीय तथा ग्रुप चतुर्थ में ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल कैथल प्रथम, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन द्वितीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *