आयुक्त नगर निगम ने समाधान शिविर की करी अध्यक्षता, सम्बंधित अधिकारियों को लम्बित शिकायतों को समयबद्ध होकर समाधान करने के दिए निर्देश, 25 शिकायतों मे से 8 शिकायतों का मौके पर किया समाधान
अम्बाला 08, नवम्बर- नगर निगम आयुक्त एंव एडीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों का जल्द समाधान करने के साथ-साथ अन्य कोई व्यक्ति जो निगम से सम्बंधित शिकायतें या कार्य को लेकर आते है उनका समाधान भी तत्परता से करवाना सुनिश्चत करें। किसी भी स्तर पर डयूटी मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
आयुक्त नगर निगम एवं एडीसी सचिन गुप्ता शुक्रवार को अंबाला शहर के नगर निगम कार्यालय मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दे रहें थे। इससे पहले उन्होने समाधान शिविर मे आएं लोगो की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और कई लोगो की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। इस दौरान समाधान शिविर मे कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 8 शिकायतों का मौके पर समाधान हो गया और शेष शिकायतों को नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द समयबद्ध होकर समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, संयुक्त आयुक्त नगर निगम पुनित, टैक्स इंचार्ज शेर सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
नगरवासी अपनी समस्याओ का समाधान करवाकर समाधान शिविर का उठाए लाभ- सचिन गुप्ता
आयुक्त नगर निगम एवं एडीसी सचिन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित समाधान शिविर जिलें के सभी नगर निकायों एवं खण्डों मे प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजें से 11 बजें तक लोगो की समस्याओ का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने नगर वासियो से अपील की वह सम्बंधित कार्यो से संबंधी समस्याओं को लेकर आएं और उनका समाधान करवाकार कर समाधान शिविर का लाभ उठाएं।
इनका हुआ मौके पर समाधान
अंबाला शहर, प्रीत कॉलोनी निवासी कृष्ण बहादुर प्रॉपटी आईडी मे नाम मे हुई स्पेलिंग मिस्टेक को ठीक करवाने पंहुचा था। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर मे अपनी समस्या को आयुक्त के समक्ष रखा और साथ ही नाम की मिस्टेक को ठीक करवा दिया। इसके अलावा प्रॉपटी आइडी से संबंधी समस्या को लेकर सरस्वती कॉलोनी से जगतार सिंह, फरेण्डस कॉलोनी से दविन्द्र सिंह, बलदेव नगर से राजीव कुमार, न्यू लक्ष्मी नगर से गुरविंद्र सिंह, मंढौर निवासी अंग्रेज सिंह इत्यादि पंहुचे थे जिनका मौके पर ही समाधान हो गया। इसके अलावा 4 शिकायतें बिल्डिंग ब्रांच से संबंधी और 2 शिकायतें सर्वे से सम्बंधित थी जिनका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।