खादी संस्थान में विद्यार्थियों ने खादी निर्माण में गंभीरता से रूचि दिखाई
कुरुक्षेत्र, 7 नवम्बर : स्कूलों तथा शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों एवं युवाओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के अनुसार खादी से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। इसी के अंतर्गत बच्चे व युवा खादी उत्पादन संस्थानों में भी पहुंचते हैं। खादी में रोजगार के भी अवसर हैं। इसी उद्देश्य से स्कूली बच्चों में स्किल तथा वोकेशनल एजुकेशन की जानकारी के लिए उन्हें व्यावसायिक केंद्रों तथा खादी उत्पादन इकाइयों का अवलोकन करवाया जा रहा है। लगातार विभिन्न विद्यालयों के बच्चे खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ भी पहुंचे रहे हैं। वीरवार को भी राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल ब्रास करनाल से बच्चे कुरुक्षेत्र के खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ में पहुंचे। इन बच्चों का खादी संस्थान के सचिव एवं संचालक सतपाल सैनी ने स्वागत किया। सतपाल सैनी तथा उनके स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को पूरे संस्थान का अवलोकन करवाने के साथ उत्पादन की प्रक्रिया की तथा बारीकियों को समझाया। यह विद्यार्थियों का दल अध्यापिका पूनम सैनी, बबिता सैनी तथा सुरेंद्र शर्मा के साथ आया था। अध्यापिकाओं ने कहा कि यहां बच्चों के साथ खादी उत्पादन की प्रक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा है। बच्चों ने खादी को बहुत पसंद किया है। शिक्षकों ने कहा कि खादी संस्थान में कितने बेहतरीन एवं सुंदर कपड़ों का निर्माण हो रहा है। खादी संस्थान भारत सरकार के स्वदेशी के नारे को सार्थक कर रहा है। इस मौके पर साथ आए शिक्षकों को सचिव सतपाल सैनी ने सम्मानित भी किया। विद्यार्थियों ने खादी संस्थान के धर्मेंद्र शर्मा, विशाल, विनोद, मुख्य बुनकर रहीश, बानो, नदीम इत्यादि के मार्गदर्शन में खादी की बुनाई व कताई के साथ खादी कपड़े के निर्माण की पूरी जानकारी हासिल की। इस मौके पर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *