ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के मामले में एक और आरोपी मनकित लोहान पुत्र वीरेंद्र लोहान वासी नारनौद जिला जींद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 23-10-2024 को एएसआई सुरेन्द्र सिह को कन्ट्रोल रुम कुरुक्षेत्र से सुचना मिली थी कि सैक्टर 10 वलड वाईड इमीग्रेशन पर फायरिंग हो गई है। जिस सूचना पर पुलिस चौंकी सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र के एएसआई सुरेन्द्र सिहकी टीम मौका घटनास्थल पर पहुंचे थे। साहब सिह गांव बोडी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसने वर्ष 2017 में सैक्टर 10 कुरुक्षेत्र की मार्किट में वलड वाईड इमीग्रेशन के नाम से सैन्टर खोल हुआ है और इस सैन्टर में उसका पाटर्नर अमरजीत मलहोत्रा व मनदीप सिह नौकरी करते है। समय करीब 3.15 पी.एम पर एक नौजवान लडका सैन्टर के सामने आकर रुका जिसने इधर-उधर देख कर उसी समय उसके आफिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करनी शुरु कर दी । उस लडके ने करीब 6/7 रौंद फायर किये । फायरिग करने से उसके दफतर पर लगे मेन गेट का टफन का शीशा चुर-चुर हो गया और दफतर में बैठे मनदीप को काफी चोटे भी आई। कुछ देर बाद उसके साथी अमरजीत मलहोत्रा के फोन पर व्हटसैप पर धमकी भरे मैसज और वाईस मैसेज भी आने शुरू हो गये थे । जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अलग अलग धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच पहले एएसआई सुरेन्द्र सिह पुलिस चौंकी सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र के दवारा अमल में लाई गई । उसके बाद जांच पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के आदेशानुसार अपराध शाखा 1 कुरुक्षेत्र के उप.नि गुलाब सिह को सौपी गई। जिसने मामले की गहनता से जांच करते हुए दिनांक 31.10.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुरज वासी गांव हथौली जिला साहरनपुर उतर प्रदेश को कस्बा सरसावा जिला साहरनपुर उतर प्रदेश काबु करके गिरफतार कर लिया था। आरोपी सुरज ने पुछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग किया गया एक मोबाईल फोन पुलिस को बरामद करवाया था। आरोपी सुरज को माननीय अदालत में पेश करके माननीय अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया था। जिसने पुलिस रिमाण्ड के दौरान वारदात में प्रयोंग की गई मोटर साईकिल पुलिस को बरामद करवाई थी । आरोपी सुरज ने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसने वह मोटर साईकिल 14500 रूपये मे खरीदी थी और उसने वह मोटरसाईकिल काका राणा के कहने पर देवी लाल पार्क कुरूक्षेत्र के गेट के सामने खडी की थी । दिनांक 04.11.2024 को आरोपी सुरज को माननीय अदालत में पेश करके माननीय अदालत के आदेशानुसार जेल भेज दिया है। दिनांक 4-11-24 को एस आई गुलाब सिंह को गुप्त सूचना मिली की ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के तीन आरोपी देवी लाल पार्क कुरुक्षेत्र के पास बैठे है। जिस सूचना के आधार पर एसआई गुलाब सिंह, मुख्य सिपाही मनदीप की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दिवांश शर्मा उर्फ चिडी वासी भगवान नगर कालोनी पिपली जिला कुरुक्षेत्र व दिशांत उर्फ दिशु वासी सरस्वती कालोनी खेडी मारकण्डा जिला कुरुक्षेत्र को देवी लाल पार्क कुरुक्षेत्र के पास से काबु करके गिरफतार कर लिया है। जिन्होने पुछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग किये गये 2 मोबाईल फोन पुलिस को बरामद करवाये। उन्होने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होने देवी लाल पार्क के गेट के सामने मोटरसाईकिल व असला अपने अन्य साथी सन्दीप पण्डित व आशिष उर्फ आशु को दिया था । उसके बाद एसआई गुलाब सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर तीसरे आरोपी आशिष उर्फ आशु वासी गांव नारनौंद जिला हिसार को नजदीक ब्रह्मसरोवर 18 मंजिला मंदिर पार्किंग से काबु करके गिरफतार किया गया।
दिनांक 06 नवम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के मार्गनिर्देश मे मामले की गहनता से जांच करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक गुलाब सिंह, सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, जयपाल, हैड कांस्टेबल मंदीप व कृपाल सिंह की टीम ने ईमिग्रेशन ऑफिस पर गोली चलाने के मामले एक और आरोपी मनकित लोहान पुत्र वीरेंद्र लोहान वासी नारनौद जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
जानलेवा हमला कर चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के मामले के एक और आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने जानलेवा हमला कर चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद की टीम ने जानलेवा हमला कर चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हिमांशु उर्फ़ गांधी पुत्र धर्मवीर वासी अरूपनगर शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर को थाना शाहबाद पुलिस को निखिल पुत्र विजय कुमार मीरपुर शाहबाद ने अपनी बयान में बताया कि 19 अक्टूबर नागपाल हास्पिटल के पास से जा रहा था। उसी समय कृष्ण, गोरा व अन्य लोगो ने उसका रास्ता रोककर उसपर तेजधार हथियार तलवारो व बिंडो से हमला कर दिया। इसके बाद वह उसको मरा समझकर छोड कर चले गए । आस-पास वालो के मद्दत से घरवालों उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार को सौंपी गई। 05 नवम्बर 2024 को सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने मामले आरोपी व गोरव उर्फ़ गौरा को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था।
दिनांक 06 नवम्बर 2024 को प्रभारी थाना शाहबाद के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार व मुख्य सिपाही देशराज की टीम ने हमला कर चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी हिमांशु उर्फ़ गांधी पुत्र धर्मवीर वासी अरूपनगर शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार ।
जिला पुलिस ने मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद की टीम ने मारपीट करने के आरोप मे मुन्ना पुत्र अमर सिंह वासी झुग्गी मारकंडा कालोनी जलेबी पुल शाहबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में मंगत पुत्र अशोक वासी सत्यानगर शाहबाद ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 13 अक्टूबर को उसने जलेबी पुल झुग्गी बस्ती में डीजे लगाया हुआ था। शादी समाप्त होने के बाद जब वह घर आ रहा था। जब वह मारकंडा मंदिर के पास आया तो वहां पर 3/4 लडके खड़े हुए थे जैसे ही वह उनके पास पहुंचा तो उन लडकों ने उसके ऊपर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। शौर मचाने पर आरोपी मौका से भाग गये । जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज मामला जांच की गई। 19 अक्टूबर को उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने मामले के आरोपी सोनू व दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया था।
दिनांक 6 नवम्बर को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक राजपाल व मुख्य सिपाही गुरमेल सिंह की टीम ने मारपीट करने के आरोप मे मुन्ना पुत्र अमर सिंह वासी झुग्गी मारकंडा कालोनी जलेबी पुल शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया।