15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 579542.57 एमटी धान की हुई आवक, 523419 एमटी धान का हुआ उठान, अबतक 94911 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 7 नवम्बर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 575061.6 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 94911 किसान 579542.57 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 523419 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 6 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 36721 एमटी, अम्बाला शहर से 136636 एमटी, नन्यौला मंडी से 15312 एमटी, साहा मंडी से 59812.3 एमटी, मुलाना मंडी से 60095 एमटी, बराड़ा मंडी से 71100 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 26326 एमटी, केसरी मंडी से 10346 एमटी, उगाला मंडी से 9557.3 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 16446 एमटी, भरेड़ीकलां से 10698 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62160 एमटी, शहजादपुर मंडी से 30469 एमटी, कड़ासन मंडी से 20600 एमटी, बेरखेडी मंडी 8783 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 304992.6 एमटी, फुड फारमर ने 49282 एमटी, हैफेड 256225 एमटी, हैफेड फारमर ने 43924 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 13844 एमटी धान खरीद ली हैं।