अंबाला में नजर आने लगी स्वच्छता अभियान की मुहिम, शिक्षा विभाग की तरफ से 6 ब्लॉकों से एकत्रित किया लगभग 117 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट मैटिरियल, उपायुक्त के प्रयास लाए रंग, विद्यार्थियों को प्रशासन की तरफ से किया जाएगा सम्मानित
अंबाला, 7 नवंबर/उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अंबाला जिले में स्वच्छता की मुहिम रंग लाने लगी है। इस जिले के 6 ब्लॉक में से साहा ब्लॉक के गांव रामपुर छपरा राजकीय सीनियर सेंकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी दलजीत ने 67 किलो 57 ग्राम प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया है। यह विद्यार्थी वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करने में प्रथम स्थान पर रहा है। अहम पहलु यह है कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के प्रयास रंग लाए है और इस जिले के सभी ब्लॉकों से विद्यार्थियों द्वारा 117 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट मैटिरियल एकत्रित किया गया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि अंबाला जिले के स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग व नगरपरिषद की तरफ से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट, वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस जिले में स्वच्छता मुहिम के तहत अंबाला 1 में राजकीय प्राथमिक स्कूल कोच कछुआ खुर्द के विद्यार्थी सोहाम ने 8 किलो 300 ग्राम प्लास्टिक वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करने के साथ-साथ प्लास्टिक की 214 बोतल एकत्रित करके स्कूल को सौंपी है। उसी तरह अंबाला 2 में एसडी सीनियर सेंकेंडरी स्कूल अंबाला छावनी के लक्ष्य ने 2 किलो 700 ग्राम वेस्ट मैटिरियल एकत्रित किया है।
उपायुक्त ने कहा कि साहा ब्लॉक से राजकीय सीनियर सेंकेंडरी स्कूल रामपुरा छपरा की विद्यार्थी दलजीत ने 67 किलो 57 ग्राम, शहजादपुर से विद्यार्थियों द्वारा कुल 15 किलो 900 ग्राम, बराडा ब्लॉक के शिवदास और रमन शर्मा ने 14 किलो 300 ग्राम तथा नारायणगढ ब्लॉक से राजकीय प्राथमिक स्कूल संभालवा की आरूची ने 8 किलो 300 ग्राम वेस्ट मैटिरियल और 214 बोतले एकत्रित की है। जिले में सबसे ज्यादा साहा ब्लॉक और सबसे कम अंबाला 2 ब्लॉक से वेस्ट मैटिरियल एकत्रित हुआ है। इस जिले में कुल 117.07 किलोग्राम वेस्ट मैटिरियल एकत्रित हुआ है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल, ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रथम आने वाले स्कूल और विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायतों में भी प्रथम आने वाली पंचायत को 1 लाख रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। इस मुहिम के तहत वार्ड स्तर पर भी वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करने वाले को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस जिले में स्वच्छता अभियान की यह मुहिम 14 नवंबर तक जारी रहेगी। सभी नागरिकों से विद्यार्थियों से अपील की जा रही है कि अंबाला को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करे।