गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के लिए अत्यंत हर्ष एवं गर्व का विषय है कि कॉलेज को सतत विकास पहल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उच्चतम ग्रेड के साथ, डिस्ट्रिक्ट इको-एस डी जी चैंपियन 2024 के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि सतत विकास लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को मान्यता दी गई। इसी श्रृंखला में स्थिरता को आगे बढ़ाने की एक सराहनीय पहल में कॉलेज को इस प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। यह सम्मान कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त के सफल दिशा निर्देशन में संभव हो पाया।
जिला-व्यापी प्रयास में, अंबाला में संस्थानों ने एस डी जी 2024 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके अनुकरणीय समर्पण दिखाया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रमों और स्थायी परिसर परियोजनाओं से लेकर शैक्षिक अभियानों और सामुदायिक आउटरीच तक की पहल की गई है, जो शैक्षिक संस्थानों के स्थानीय समुदायों और पर्यावरण चेतना पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण प्रभाव को रेखांकित करती है। मान्यता प्राप्त संस्थान पूरे भारत में एसडीजी को आगे बढ़ाने में अपनी प्रतिबद्धता और प्रगति को प्रदर्शित करते हुए वर्गीकृत प्रमाणपत्र अर्जित करते हैं। एपेक्स एस डी जी के कार्यकारी निदेशक पी.सुधीर कुमार ने कहा कि यह चैंपियनशिप संस्थानों के लिए उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करने, छात्रों और समुदायों को टिकाऊ प्रथाओं और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करने का एक सफल मंच साबित हुई है।  इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त सहित एस डी जी की संयोजक डॉ भारती विज, सह संयोजक डॉ. अमिता और इस चैम्पियनशिप के सभी समन्वयक को बधाई के पात्र हैं। कॉलेज भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *