प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 देने की अनुशंसा भी की
—————————-
सिएना चोपड़ा के नाम 10 राष्ट्रीय व अनेक अंतराष्ट्रीय रिकॉर्ड
डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। विश्व भर में भारत का नाम रोशन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड जीतने वाली नन्ही बेटी सिएना चोपड़ा को जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी डीपी ने अपनी कुर्सी पर बैठाकर सम्मान दिया। उन्होंने सोमवार को अपने कार्यालय में नन्हीं बेटी को जिप उपाध्यक्ष की कुर्सी सौंपते हुए कहा कि उन्हें इस बेटी पर गर्व है। इस छोटी से उम्र में सिएना चोपड़ा ने बड़ी से बड़ी चुनौती को पार करते हुए एशिया बुक आफ अवार्ड और इंडिया बुक आफ अवार्ड में नाम में अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने सिएना को इनफ्लुएंसर बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड को प्रमाणपत्र सौंपते ही उसकी सफलता पर बधाई दी और जल्द उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों सम्मानित करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सिएना चोपड़ा जिला करनाल के गांव गोरगढ़ की रहने वाली है। इसी उपलब्धि के साथ उसके माता-पिता ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए भी आवेदन किया है। उन्होंने जिप उपाध्यक्ष की ओर से सिएना चोपड़ा को अवार्ड के लिए अनुशंसा पत्र भी सौंपा। नन्हीं बेटी की उपलब्धि पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक मुंजाल और अकाउंट आफिसर सत्य भूषण ने भी बधाई दी।
सिएना चोपड़ा के पिता प्रदीप चोपडा़ ने बताया कि बेटी अभी तक करीब 10 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किए हैं। उसने अफ्रीका के दो प्रसिद्ध पर्वतों को रिकार्ड समय में फतेह किया है। सिएना ने 15 हजार फीट की ऊंचाई वाले माउंट मेरू पर्वत को को 39 घंटों में फतेह कर रिकार्ड स्थापित किया। इसके साथ ही 23.50 किलोमीटर की दौड़ दो घंटे 10 मिनट में पूरी की है। यही नहीं सिएना ने तीन साल की उम्र में टेनिस का अभ्यास शुरू कर दिया था। सिएना ने टेनिस खेलते हुए लगातार 1119 टेनिस रैली 37 मिनट 30 सैकेंड में करने का रिकार्ड बनाया है। उसने 75 हार्ड डे चैलेंज में सफलता हासिल की है और 365 हार्ड डे चैलेंज एक्सेप्ट करने वाली भी पहली भारतीय लड़की भी बनी है। वह विश्व में सबसे छोटी व पहली बालिका है जिसने इस चैलेंज को पूरा करके विश्व रिकार्ड बनाया है। सिएना ने सुबह डेढ़ घंटे व शाम को तीन घंटे की प्रेक्टिस कर इस चैलेंज को पूरा किया और इंडिया बुक आफ अवार्ड और एशिया बुक आफ अवार्ड में नाम दर्ज करवाया है। सिएना की माता मोनिका चोपड़ा ने कहा कि वह बचपन से हर काम को पूरी तसल्ली के साथ करती है। उसने कभी भी कोई काम अधूरा नहीं छोड़ा। किसी भी काम के प्रति उसकी लग्न को देखकर ही उसकी प्रतिभा को पहचान कर उन्होंने भी बेटी को प्रोत्साहित किया। उसकी छोटी बहन द्विजा चोपड़ा भी उसे देखकर इसी तरह अभ्यास करने लगी है।
फोटो परिचय :
सिएना चोपड़ा को वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर बिठाकर आशीर्वाद देते जिला परिषद के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी डीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *