जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के एक और आरोपी को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप मे बसंत कुमार वासी खेडा मौहल्ला रादौर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 जून थाना केयूके में दी अपनी शिकायत में शुभम चौहान पुत्र कुलदीप सिंह वासी अमीन जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। दिनांक 14 फरवरी को उसके पास एक कॉल आई। फ़ोन करने वाले ने अपना नाम गुरी बताया और कहा कि वह विदेश भेजने का काम करते हैं  तथा पैसे विदेश जाने के बाद लेते हैं। वह उनकी बातों में आ गया और उनके द्वारा मांगे गये कागजात फ़ोन पर भेज दिए। इसके बाद उनके बीच विदेश भेजने के लिए 36 लाख रूपए में के इकरारनामा हुआ। इसके बाद 23 फरवरी को उसने माध्यम से 36 लाख रुपये उनको दे दिए। उसके बाद दोषी के फ़ोन आया कि वह अभी उसको विदेश नही भेज सकता जिसपर उसने अपने रूपए आढती से वापस ले लिए । दिनांक 4 मार्च आरोपियों ने उसको दिल्ली बुलाया जहां  पर वीजा व टिकट देने की बात कहकर 35 लाख रुपये आढती के पास देने के लिए कहा। उसके द्वारा 35 लाख रूपये देने के बाद आरोपी ने उसको मुंबई भेजकर कहा कि टिकट व वीजा वहीँ मिलेगा। आरोपी ने ना तो उनका वीजा लगवाया और ना ही टिकट दी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को दी गई । 13 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह की टीम ने मामले के आरोपी मंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से 1.40 लाख रुपये, थार गाड़ी तथा मोबाईल बरामद हुई थी । 27 अगस्त को सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह की टीम ने मामले में एक और आरोपी असीम वासी नेयात गोहाना हाल वासी किशनगढ़ मनीमाजरा चंडीगढ़ को मामले में प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया गया था ।

दिनांक 02 नवम्बर को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के एक और आरोपी बसंत कुमार वासी खेडा मौहल्ला रादौर जिला यमुनानगर को प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया गया ।

 

मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी एक और आरोपी को किया शामिल तफ्तीश 

जिला पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के एक और आरोपी शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। थाना केयूके पुलिस की टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे संजय कुमार वासी पेगा जिला जींद को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 20 अप्रैल को पंकज शर्मा पुत्र राम लाल शर्मा वासी शांतिनगर कुरुक्षेत्र ने थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत मे बताया कि उसकी परचून की दुकान है। 19 अप्रैल को वह अपने घर आ रहा था। जब वह थर्ड गेट फाटक के पास आया तो एक कार सवार से उसकी कहा सुनी हो गई। जब कुछ देर बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो उसके पीछे-पीछे कार में 8/10 लडके आए और उसके ऊपर डंडे-बिंडो से हमला कर दिया। उसके शौर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही राजुकुमार को सौंपी गई थी । 19 जुलाई 2024 को उप निरीक्षक रिछपाल की टीम ने मामले में शिवम् को  मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से वारदात में प्रयोग डंडा व 500 रुपये बरामद हुए थे । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।

दिनांक 02 नवम्बर 2024 को थाना केयूके प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक  रिछपाल व राजकुमार की टीम मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी मे संजय कुमार वासी पेगा जिला जींद को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद हुआ। आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया ।

मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार ।

जिला पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शहर पेहवा पुलिस की टीम ने मारपीट करने के आरोप में गुरमीत वासी गउचरांद पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में मनजीत वासी नजदीक बाला सुन्दरी मंदिर पेहवा ने बताया कि दिनांक 08 अक्टूबर को वह अपने एक साथी कर्ण के साथ बाला सुन्दरी मंदिर के पास से गुजर रहा था। उसी समय राहुल ने उसको आवाज लगाई। जब वह उसके पास आया तो उसके साथी सुंदर ने उसका गला पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट व छीनाझपटी करने लगा उसके शौर मचाने पर आरोपी उसको देख लेने की धमकी देकर मौका से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राजिन्द्र सिंह को सौपीं गई।

दिनांक 02 नवम्बर को थाना शहर पेहवा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में पीएसआई  सोनू व सहायक उप निरीक्षक राजिन्द्र सिंह की टीम ने मारपीट करने के आरोप में गुरमीत वासी गउचरांद पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *