करनाल, 3 नवम्बर। रविवार को भाई – बहन के अटूट प्यार का प्रतीक भैया दूज का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को ढेर सारा आशीर्वाद के साथ उपहार भेंटकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। बहनों ने भाई दूज पर भाई को टीका लगाने की सुबह से ही तैयारी कर रखी थी। मुहूर्त के अनुसार बहनों ने अपनी थालियों में रोली, फल और मिठाई सजाकर पूजा-पाठ किया। सुबह से ही माताएं और बहनें इस पर्व की तैयारी में जुटी थीं। पूजा करने के बाद महिलाओं ने अपने भाइयों को तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दिन विशेष पूजा – अर्चना की गई। इसमें सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। भैया दूज के अवसर पर छोटे बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। नन्ही बहन अवि ने भाई रुद्र को तिलक लगाया। भाई -बहन के बीच प्रेम और स्नेह का यह त्योहार आपसी एकजुटता और पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है। घरों में पकवान बनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *