15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 557585.53 एमटी धान की हुई आवक, 463386 एमटी धान का हुआ उठान, अबतक 88759 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 3 नवम्बर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद के न्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 540398.9 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 88759 किसान 557585.53 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 463386 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 36381 एमटी, अम्बाला शहर से 125381 एमटी, नन्यौला मंडी से 13954 एमटी, साहा मंडी से 57322.1 एमटी, मुलाना मंडी से 57915 एमटी, बराड़ा मंडी से 68470 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 24157 एमटी, केसरी मंडी से 9165 एमटी, उगाला मंडी से 9228.8 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 15689 एमटी, भरेड़ीकलां से 10436 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 58132 एमटी, शहजादपुर मंडी से 28178 एमटी, कड़ासन मंडी से 17800 एमटी, बेरखेडी मंडी 7987 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 284314.9 एमटी, फुड फारमर ने 45738 एमटी, हैफेड 243055 एमटी, हैफेड फारमर ने 41375 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 13029 एमटी धान खरीद ली हैं।