केन्द्र सरकार 800 गांवों को बनाएगी सौलर विलेज, केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल ने 221 युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश सरकार की जमकर की प्रंशसा, प्रधानमंत्री ने एक क्लिक के साथ 51236 युवाओं को वितरित किए सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र
अम्बाला 29, अक्तूबर:
 केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल ने कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं के लिए रोजगार हेतू अवसर पैदा करने के लिए देश में नए औद्योगिक शहर बनाएगी। इस योजना के तहत गैस पाईप लाईन, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली जाएगी और देश के इन्फ््रास्टकच्रर को मजबूत बनाया जाएगा। अहम पहलू यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक क्लिक से देश के 51236 युवाओं को केवल सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए है, अपितु यह युवा पीढी भारत को वर्ष 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने की राह को सहज बनाएगी। यहीं युवा पीढी ही विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने का काम करेगी।
केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल मंगलवार को एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी के सभागार में डाक विभाग की तरफ से आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाईन प्रणाली से देश के 51236 युवाओं को अलग-अलग विभागों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करते हुए हरियाणा सरकार की प्रंशसा की और देशवासियों को बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार का संकल्प पूरा करते हुए शपथ ग्रहण से पहले प्रदेश के लगभग 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नियुक्ति पत्र जारी करने के उपरान्त केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल ने प्रदेशभर से आए युवाओं को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए 31 युवाओं, डाक विभाग में 52, आईटीबीपी में 30, पीएनबी में 67, एसबीआई में 28, एनआईटी कुरूक्षेत्र में 3, एफसीआई, डीओपी, यूको बैंक, इंडिण्यन ओवरसिस बैंक व रेलवे में 1-1 युवा को नियुक्ति पत्र वितरित किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर देश के 51236 परिवारों को दोहरी खुशी बनाई जाएगी। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश में भी 26 हजार से ज्यादा युवाओं के परिवारों में सरकारी नौकरी मिलने पर खुशियां मनाई जाएगी। इन परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार ने एक अनोखा अवसर दिया हैं। यह युवा पीढी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच हैं कि एक करोड़ युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएं। सरकार ने मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर मुहैया करवाया। इतना ही नहीं रेहड़ी चलाने वाले लोगों को भी समृद्ध बनाने के लिए वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाई और इससे 66 लाख रेहड़ी चालकों को योजना का फायदा मिला।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का लक्ष्य है कि देश व प्रदेश में युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया करवाएं जाए ताकि देश की भावी पीढी समृद्ध बन सकें। यह सरकार बड़े-बड़े औद्योग, फाईबर लाईन, मोबाईल टावर, एक्सपे्रस वे, रोड सहित हर प्रकार के इन्फ्रास्टक्चर को मजबूत बनाने का काम कर रही हैं। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल संजय सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और डाक विभाग की उपलब्धियों को सबके समक्ष रखते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में डाक विभाग के लिए 52 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। इस मौके पर एसएसपी विजय चौहान, एसडी कॉलेज के प्राचार्य राजिन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


समाधान शिविर मे लोगों का त्वरित हो रहा समाधान
डीएमसी की अध्यक्षता मे आयाजित हुआ समाधान शिविर, 10 शिकायतों का मौके पर हुआ समाधान
अम्बाला 29, अक्तूबर: 
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निवारण हेतु अंबाला के सभी नगर निकायों एवं खण्डों मे निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है जिसमें उच्च अधिकारियों की निगरानी एवं अध्यक्षता में समाधान शिविर मे लोगों द्वारा प्राप्त होने वाली अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निपटान करवाया जा रहा है और शेष जांच या अन्य कारणों से सम्बंधित लम्बित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जा रहा है।
इसी कड़ी मे डीएमसी दीपक सूरा की अध्यक्षता मे मंगलवार को नगर निगम अंबाला शहर मे समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने लोगो की समस्याओं को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिक शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया।
बता दें कि नगर निगम अंबाला शहर के समाधान शिविर मे 27 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान हो गया और शेष शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौक पर नगर निगम के सम्बंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
इनका हुआ मौके पर समाधान
जग्गी गार्डन निवासी शशि बाला व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बलदेव नगर ने बताया कि वह समाधान शिविर मे प्रॉपटी आईडी संबंधी समस्या को लेकर समाधान शिविर मे पंहुची थी। थोड़े ही समय मे हमारी समस्या का निवारण हो गया। प्रॉपटी आईडी मे पता व मोबाईल नंबर की गलत होने की वजय से काफी दिनों से परेशान थी। ऐसे ही शिवालिक कॉलोनी निवासी सुखदेव धीमान, गांव काकरू निवासी सुरेंद्र कौर, प्रेम नगर से अनील कुमार, रंजीत नगर से मीना शर्मा, नदी मौहल्ला से सुनील शर्मा, सुल्तानपुर से सत्यादेव अपनी प्रॉपटी आईडी मे नाम, पता, मोबाईल नंबर इत्यादि की समस्या लेकर पंहुचे थे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर मे पंहुचकर मात्र कुछ ही मिनटों मे समाधान हो गया। समाधान शिविर जैसी अनोखी एवं कारगर पहल लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बहुत ही लाभकारी है।
ग्रामीण क्षेत्र की 2 समस्याओं का हुआ समाधान
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इन शिविरों में मंगलवार को शहजादपुर में 2 समस्याओं का समाधान किया गया हैं। इसके अलावा साहा में 2, नारायणगढ़ में 4 लोगों ने अपनी समस्याओं रखी। इन लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *