हम सब सरकारी पैसा लगाने के लिए केवल माध्यम हैं, उसके मालिक नहीं
जिले में चल रहे बड़े प्रोजेक्टों का भी किया जाएगा जल्द रिव्यू
अनाज मंडियों में चल रही धान की खरीद पर करें फोकस, किसान को न आए कोई परेशानी स्पीकर
करनाल, 28 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सोमवार को करनाल लघु सचिवालय में जिला के सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कुशलता के साथ अपने कार्य को पूरा करें और सरकार के विकास कार्यों को और गति दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी अधिकारी अपने काम में लापरवाही करेगा, वह रवैया बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। गलत कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। बैठक में इंद्री के विधायक व चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, डीसी उत्तम सिंह, एसपी मोहित हांडा और नगर निगम कमिश्नर नीरज कादियान व सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि करनाल जिला को विकास के नाते और आगे लेकर जाना और आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। सभी विभागों के अधिकारी ख़ुद भी जिम्मेदारी से काम करें तथा उनके अधीन पड़ने वाले जूनियर अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर भी नज़र रखें। अपने काम को गंभीरता से पूरा करें। हरियाणा सरकार द्वारा भी विकसित भारत संकल्प यात्रा और समाधान शिविर जैसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, जिनमें आमजन काफी लाभान्वित हो रहे हैं। अधिकारी केवल दफ्तर में बैठकर सरकारी योजनाओं या विकास कार्यों का रिव्यू न करें, बल्कि फील्ड में जा कर चैक करें ।
सरकार का पैसा हो ठीक से खर्चः स्पीकर हरविंद्र कल्याण
स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकारी पैसा ठीक से व सही जगह खर्च हो। उन्होंने कहा कि हम सब सरकारी पैसा लगाने के लिए केवल माध्यम हैं, उसके मालिक नहीं। सरकारी काम तय समय सीमा में पूरे होने चाहिए और ज्यादा वक्त ना लगे यह सुनिशचित करने के लिए उनका विभाग अनुसार समय समय पर रिव्यू किया जाना चाहिए। सरकारी पैसा ठीक से खर्च होना चाहिए, ताकि आमजन तक अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी तरह की मिलीभगत बर्दास्त नहीं की जाएगी। हमारी जिम्मेदारी लोगों के प्रति है, हम यदि अच्छा काम करते हैं तो निश्चित रूप से हमारी तारीफ होती है।
जिले में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट का भी किया जाएगा जल्द रिव्यू
स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जिले में बड़े प्रोजेक्ट को लेकर जल्द ही रिव्यू किया जाएगा। समय-समय पर विकासकार्यों का भी रिव्यू किया जाएगा। विभागों की जो रिपोर्ट कागज में मिलती है, वैसा काम ग्राउंड पर भी होना चाहिए। गुणवत्ता से किसी भी तरह का समौझाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी में धान की खरीद का कार्य जारी है। उसे सुचारू रूप से चलाएं और इस ओर अधिकारी विशेष ध्यान दें। किसान को किसी तरह की परेशान न आए। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों व जिलावासियों को दीपावली, विश्वकर्मा दिवस, गौवर्धन पूजा व अन्य त्यौहारों की बधाई दी।
विकासकार्यों का फंड न जाए वापिसः विधायक रामकुमार कश्यप
इंद्री के विधायक व चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मठता और निष्ठा के साथ कार्य करें। वे कोशिश करें, कि आमजन के कार्य सुगमता व सरलता से हों। लोगों को सरकारी कार्यों को करवाने में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि जिले में विकासकार्यों के लिए अलग-अलग स्कीम में फंड मिलता है। अधिकारी की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस फंड को सहीं तरीके से और सहीं स्थान पर लगाए। ऐसा कतई न हो कि विकासकार्यों का फंड खर्च हुए बिना वापिस चला जाए। उन्होंने कहा कि मोदी व नायब सैनी की जोड़ी प्रदेश में चौतरफा विकास करेगी। उन्होंने जिलावासियों को दीपावली व अन्य सभी त्यौहारों की हार्दिक बधाई दी।
तीसरे कार्यकाल में तीन गुना स्पीड से हों विकास कार्यः विधायक योगेंद्र राणा
असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। ऐसे में सरकार से जुड़े विकास कार्य भी तीन गुना स्पीड से होने चाहिए। अधिकारी किसी भी तरह की कौताही न बरतें, निष्ठा के साथ कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आमजन प्रतिदिन सरकारी योजनाओं व सेवाओं के लिए आते हैं। ऐसे में अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को इतना सरल बनाए कि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जिलावासियों को दीपावली व आगामी सभी त्यौहारों की बधाई दी।
जिला प्रशासन की टीम और बेहतर तरीके से करेगी कार्यः डीसी उत्तम सिंह
करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने विधानसभा स्पीकर व अन्य विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। आगे भी विकासकार्यों की गति और बढ़ाई जाएगी। समय-समय पर अलग-अलग विभागों की बैठक ली जाती है और विकास कार्यों व सरकार की योजनाओं के लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं।
बैठक में सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, असंध के एसडीएम राहुल, एसीयूटी योगेश सैनी, एसमडीएम करनाल अनुभव मेहता, शुगर मिल एमडी हितेंद्र शर्मा, इंद्री के एसडीएम सुरेंद्र पाल, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, नीलोखेड़ी के एसडीएम अशोक कुमार, बिजली बोर्ड के एसई कशिक मान, आरटीए विजय देशवाल, डीएचओ मदन, निदेशक आईटी महिपाल सीकरी, डीडीपीओ संजय टांक, डीआरओ मनीष यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।