करनाल, 28 अक्तूबर, उपायुक्त उत्तम सिंह ने एनफोर्समेंट शाखा के एसएचओ को निर्देश दिये कि अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कार्रवाई में तेजी लाई जाए। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) के अधिकारी को भी ओवरलोडिड वाहन के चालान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने एसडीएमज को भी निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर कड़ी नजर रहें।

उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैध खनन के लिए जिला में 3 साईटों के लिए लाइसेंस जारी हो चुके है, इनमें नबीयाबाद, कुंडा कलां, चंद्राव गढ़पुर टापू शामिल है इसके अलावा शेरगढ़ टापू व नागल की साइट भी जल्द चालू हो जाएगी। ऐसे में अवैध खनन किसी भी सूरत में ना होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि वैध खनन की नई साईटों निशानदेही करवाई जाएं ।  इसके अलावा खनन से जुड़े ठेकेदारों से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करवाई जाएं। उन्होंने एनफोर्समेंट एसएचओ से अवैध खनन को लेकर दर्ज की गई 9 एफआईआर में आगे की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर आगे कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि अवैध खनन को लेकर कई गांवों में शिकायते मिलती है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा ऐसे स्थानों पर कानून व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए ड्रोन का भी प्रयोग किया जाए तथा दोषी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा ना जाएं।

बैठक में जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि इस साल एक अप्रैल  से 28 अक्तूबर तक अवैध खनन में लगे 77 वाहनों को जब्त किया गया। इस अवधि में जुर्माने के रूप में 40 लाख 82 हजार 827 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि कुल 9 एफआईआर में 6 अवैध खनन और तीन अवैध परिवहन को लेकर दर्ज की गई।
इस अवसर पर इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, एसडीएम असंध राहुल, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम इन्द्री सुरेन्द्र पाल, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार,आरटीए विजय देशवाल, डीएमओ निरंजन लाल व एनफोर्समेंट इंस्पेक्टर एसएचओ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *