-अवैध खनन को रोकने हेतू उपमण्डल में छ:स्थानों पर लगेगें नाके और सीसीटीवी कैमरे-एसडीएम शाश्वत् सांगवान।
-जो कोई भी व्यक्ति अवैध खनन को रोकने के दौरान सरकारी गाडिय़ों का पीछा करता पाया जाएगा या किसी प्रकार की फिल्डिग़ कर सरकारी गाडिय़ों के आने जाने की सूचना इधर-उधर पहुंचाने में शामिल होगा उसके विरूद्ध भी सरकारी कार्य में बाधा डालने के सम्बंध में होगी एफआईआर और सख्त कार्यवाही।
नारायणगढ़/अम्बाला, 26 अक्तूबर।     नारायणगढ़ क्षेत्र को अवैध खनन से मुक्त करने व सख्ताई से रोक लगाने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बड़ी बैठक एसडीएम शाश्वत् सांगवान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई। बैठक में इस विषय पर जोर दिया गया कि नारायणगढ़ क्षेत्र को इलिग्ल माईनिंग से मुक्त करना है और जो भी आवश्यक कदम है वे पूरी सख्ताई के साथ उठाये जाए। इसके लिए एक प्लान भी तैयार किया गया है।
एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए उपमण्ड़ल में विभिन्न 6 स्थानों पर नाके लगाये जाएगें तथा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घण्टें नजर रखी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से अवैध खनन होने की सम्भावना रहती है उन गांवों एवं ऐसे ग्रामीण इलाकों में ग्राम सचिव, सरपंच तथा बीडीपीओं द्वारा विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी ओर अवैध खनन होने पर तुरंत सुचना प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाएगी। जो वाहन अवैध खनन सामग्री से भरे मिलेगे उनके परमिट आरटीए द्वारा सस्पैंड किये जाएगें। उन्होने कहा कि अवैध खनन के बारे में कोई भी व्यक्ति एसडीएम कार्यालय में सूचना दे सकता है।
          जो कोई भी व्यक्ति अवैध खनन को रोकने के दौरान सरकारी गाडिय़ों का पीछा करता पाया जाएगा या किसी प्रकार की फिल्डिग़ कर सरकारी गाडिय़ों के आने जाने की सूचना इधर-उधर पहुंचाने में शामिल पाया जाएगा उसके विरूद्ध भी सरकारी कार्य में बाधा डालने के सम्बंध में पुलिस में एफआईआर और सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अवैध खनन को रोकने से सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये गये तथा तहसीलदार अभिषेक पिलानिया सभी सम्बंधित विभागों की मोनिटरिंग व कोर्डिनेशन का काम देखेगें।
      बैठक में आरटीए सुशील कुमार, तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, बीडीपीओं जोगेश कुमार तथा पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य सम्बंधित विभाागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *