एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार ने कालका चौक से किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, एसडीएम सहित नगर निगम के अधिकारियों ने किया श्रमदान, 15 नवंबर तक अंबाला शहर के हर गांव और वार्ड में चलेगा स्वच्छता अभियान
अंबाला 26 अक्टूबर। एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि अंबाला स्वच्छ थीम पर खरा उतरने के लिए स्वच्छता अभियान को एक जन आंदोलन का स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। इस जन आंदोलन के साथ युवा, बुर्जुग, अधिकारी, कर्मचारी, पंच, सरपंच, नगर पार्षद सहित आम नागरिक को साथ जोडकऱ अंबाला का पूर्णत्य स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा। यह स्वच्छता अभियान 15 नवंबर तक जारी रहेगा।
एसडीएम दर्शन कुमार शनिवार को प्रशासन और नगर निगम की तरफ से कालका चौक पर आयोजित स्वच्छता अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले एसडीएम दर्शन कुमार ने कालका चौक, मानव चौक और शहर के कई अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ गांव आनन्दपुर जलबेड़ा में अंबाला स्वच्छ अभियान का विधिवत रूप से आगाज किया। इस दौरान एसडीएम और नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान भी किया। उन्होंने कहा कि अंबाला स्वच्छ अभियान के दौरान जिस भी वार्ड में सबसे ज्यादा प्लास्टिक वेस्ट मैटिरियल एकत्रित किया जाएगा। उस वार्ड में कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में जो ग्राम पंचायत ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता अभियान के लिए सबसे अच्छा कार्य करेगी उसे 1 लाख रुपए विकास कार्य के लिए अनुदान राशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में अंबाला शहर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के दौरान 15 नवंबर तक अंबाला शहर के अंतर्गत सभी वार्डों और गांवों को स्वच्छ बनाया जाएगा। इस अभियान में नागरिकों का सहयोग लिया जाएगा और नगर निगम और पंचायत विभाग की तरफ से लोगों को स्वच्छता अभियान के साथ जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। जब अंबाला के सभी नागरिक स्वच्छता अभियान के साथ जुडेेंगे तो निश्चित ही यह एक जन आंदोलन का रूप धारण कर लेगा। उन्होंने कहा कि जन आंदोलन बनने के बाद अंबाला स्वच्छ मुहिम को सफल बनाया जा सकेगा।