कुरुक्षेत्र, 24 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में श्रीमद्भगवद्गीता सदन में शुक्रवार को 25 से 28 अक्टूबर तक चार दिनों  तक चलने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस रत्नावली समारोह में एनआईटी कुरुक्षेत्र निदेशक प्रो. बीवी रमन्ना रेड्डी मुख्यातिथि होंगे जबकि  राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार प्रेम देहाती  विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए रागनी गायक राष्ट्रपति अवार्डी प्रेम सिंह देहाती को विशिष्ट अतिथि के रूप में रत्नावली के उद्घाटन के आमंत्रित किया है।  पिछले वर्ष राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सारंगी वादक मामन खां ने रत्नावली महोत्सव का उद्घाटन किया था।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि रोहतक के बोहर गांव में जन्मे व दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले प्रेम देहाती ने कई नामचीन फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज का भी जादू बिखेरा है। देहाती की पढ़ाई गांव में ही हुई और गायन व अभिनय उन्हें विरासत में ही मिला। बचपन से ही उन्हें नाटक करने व गीत गाने का शौक था। पंडित लख्मीचंद के शार्गिद मेहरचंद से संबंध रखने वाले कलाकार से शिक्षा  लेकर देहाती  ने अपनी  लोक संस्कृति को समृद्ध किया।
अभी हाल ही में बॉलीवुड में सुप्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक व संगीतकार विशाल भारद्वाज की फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला में लोक गायन शैली में 4 गीत गाए व फिल्म में भी काम किया। उन्होंने आकाशवाणी केन्द्र नई दिल्ली, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र एवं आकाशवाणी द्वारा आयोजित विभिन्न स्थानों पर स्टेज कार्यक्रमों में भाग लिया। आपने हरियाणवी फिल्में जैसे चन्द्रों, जर जोरू और जमीन व जाटणी में पार्श्व गायन व अभिनय किया। प्रेम सिंह देहाती ने लगभग 40 साल तक लोक सम्पर्क विभाग, हरियाणा में सेवा देकर रागनी गायकी के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *