बच्चों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न हितधारकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

करनाल, 22 अक्तूबर- हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. मांगे राम व मीना कुमारी ने मंगलवार को स्थानीय श्रद्धानंद आश्रम में विभिन्न विभागों के हितधारकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम तथा पोक्सो एक्ट को अच्छी प्रकार से लागू करने पर जोर दिया। बैठक में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों जैसे स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा बाल संरक्षण संस्थाओं के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में सदस्य मीना कुमारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम तथा पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए बच्चों के हित में कार्यवाही अमल में लाई जाए, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोग के सदस्य द्वारा पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए गए कि पोक्सो एक्ट के केसों में पुलिस विभाग को एक्ट  के अनुसार फॉर्म-ए तथा फॉर्म-बी में अपनी रिपोर्ट बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करें, ताकि बाल कल्याण समिति बच्चों के हित में और अच्छी प्रकार से निर्णय ले सके।

इस दौरान जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश चांदना ने कहा कि बच्चों की मदद के लिए विभिन्न विभागों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी हमें किसी बच्चे की मदद का मौका मिलता है तो आगे बढक़र मदद करें। बच्चों की आवाज को बुलंद करें।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश, जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती,  डीएसपी मीना कुमारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद,  जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना रानी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बलराज सांगवान, बाल कल्याण समिति के सदस्य निरुपमा सदर, शोभना चौधरी, क्राइम ब्रांच से एएसआई नमना व सभी संस्थाओं के प्रबंधक इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *