अम्बाला, 21 अक्तूबर। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार अम्बाला जिले के समस्त विकास एवं पंचायत खण्डों और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन समाधान शिविरों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह सोमवार को जिला परिषद् कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास एवं पंचायत विभाग चण्डीगढ हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव के आदेशों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सामाधान शिविरों को लगाने का खाका सबके समक्ष रखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार 22 अक्तूबर से सभी खण्डों और जिला स्तर पर समाधान सुबह 9 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं का गम्भीरता के साथ समाधान करना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्धारित समयावधि के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को सुनेंगे और उनका समाधान कराने के उपरान्त पूरे दिन की रिपोर्ट प्रशासन के पास भिजवाना सुनिश्चित करेंगें ताकि इस रिपोर्ट को मुख्यालय में भेजा जा सकें। इन समाधान शिविरों का नियमित रूप से आला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।