करनाल 19 अक्टूबर :।
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में फाइन आर्ट्स क्लब द्वारा स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्रग्स के मानव जीवन पर प्रभाव विषय पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कला विज्ञान वाणिज्य तथा पर्यटन संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभाव तथा ट्रक के सेवन से होने वाली हानियां पर विभिन्न पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर एक बहुत बड़ा संदेश दिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शशी मदान ने कहा कि आज युवाओं में ड्रग्स लेने का प्रचलन है जो उनकी सेहत के साथ-साथ उनकी आर्थिक दशा के लिए भी अत्यंत हानिकारक है युवा निरंतर ड्रग के माध्यम से नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। बहुत से युवा तो समय से पहले ही या तो मानसिक रूप से विकसित हो जाते हैं या फिर समय से पहले ही मौत के मुंह में समा जाते हैं। प्राचार्य ने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। फाइन आर्ट्स क्लब की इंचार्ज डॉक्टर सोनिया वधावन ने कहा कि विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। स्लोगन लेखन में बीटीएम की छात्रा अंशिका गुप्ता ने पहला, बीएससी की छात्रा दीप कौर ने दूसरा तथा बीएससी के छात्र रिदम ने तीसरा पुरस्कार जीता। वही पोस्टर मेकिंग में जपजी कौर ने पहला, बीकॉम की छात्रा खुशबू ने दूसरा, बीएससी की छात्रा नैंसी ने तीसरा पुरस्कार जीता। अमृत कौर तथा हर्षदीप को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रो चेष्टा अरोड़ा तथा प्रो मनीष कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्य स्टाफ तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। सभी विजेता विद्यार्थियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।