विधायक जगमोहन आनंद ने अंबेडकर चौक पर पहुंचकर डीएससी समाज के लोगों को दी बधाई
करनाल, 19 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा पहली कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जातियो में उप-वर्गीकरण लागू करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद करनाल जिले में जश्न का माहौल है। जगह-जगह वंचित अनुसूचित जातियों (डीएससी) द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके खुशी मनाई जा रही है। शनिवार को डीएससी समाज द्वारा शहर के अंबेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों को बधाई दी और सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा की।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले ही अनुसूचित जातियों में उप-वर्गीकरण का फैसला लिया था। सरकार बनते ही उन्होंने अपने वायदे को पूरा किया और पहली ही कैबिनेट बैठक में इसे लागू करने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के इस ऐतिहासिक फैसले का डीएससी समाज ने स्वागत किया है। समाज में खुशी की लहर है, जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और खुशी में लड्डू बांटे जा रहे हैं। उन्होंने सभी वंचित अनुसूचित जातियों के भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर शिवम गुप्ता, अनूप कांगड़ा, गौरव ढिल्लो, राम भल्ला, अरूण चौहान, अंकुश जलौट, आजाद बलड़ी, संदीप चालियां, गोल्डी व समाज के अन्य सदस्य मौजूद रहे।