अम्बाला 18, अक्तूबर- 
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव डा. सुषमा गुप्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों मे छिपी प्रतिभा को बहार निकालने व उनकी प्रतिभा को तरासने के लिए जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता करवाई जा रही है ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से उनका सर्वागिक विकास हो सकें।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव शुक्रवार को पंचायत भवन अंबाला शहर के सभागार मे आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि पंहुचने के दौरान बोल रही थी। उन्होंने दीपशिखा प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से निर्धारित प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक भी मौजूद रही।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ- साथ सांस्कृतिक गतिविधियों मे भी बढचढ कर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की गतिविधियों से ही बच्चों का सर्वागिक विकास होना संभव होगा। इस बाल महोत्सव प्रतियोगिता का मंच बच्चों के अंदर छिपी कलां व खुबी बाहर निकालने मे अहम भूमिका निभा रहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चो द्वारा दी गई प्रस्तुति की जमकर प्रशंसा की और उन्हे इसी तरह जीवन मे आगे बढकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने कहा कि जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 14 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक पंचायत भवन अंबाला शहर मे किया जा रहा है। इसी कडी मे आज जिला बाल महोत्सव कार्यक्रम मे देश भक्ति समूह गीत, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, थाली-कलश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 350 बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता मे भाग लिया और अपनी प्रस्तुति के माध्यम से मंच मे अपनी प्रतिभा का रंग बिखेरा। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद अंबाला के राजेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार, मंजीत, गीता रानी, हुस्ना के साथ- साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
डीएवी स्कूल के हिमांशु ने जीती थाली व कलश सजावट प्रतियोगिता
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने कहा कि 9वीं व 10वीं कक्षा के बनाए गये ग्रुप तीन की थाली व कलश सजावट प्रतियोगिता में एमडीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के हिमांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि अम्बाला पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रतिक्षा ने द्वितीय, दिव्यांशी वालिया व प्रतीक असनानी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल की आरोही शर्मा व आर्मी पब्लिक स्कूल की सानिग्धा राणा को सांत्वना और रोटरी स्कूल के राघव को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। इसी प्रतियोगिता के चतुर्थ गु्रप में 11वीं व 12वीं कक्षा से डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ की निकिता प्रथम, यामिनी द्वितीय, देव गुरूकुल के आर्चिस तृतीय, आरजु पुण्डीर व ज्योति को सांत्वना तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के तंवन कुमार को विशेष सांत्वना पुरस्कार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *