उपमंडल स्तरीय राजस्व बैठक का हुआ आयोजन
नीलोखेड़ी/करनाल, 16 अक्तूबर। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तहसील से जुड़े कार्यों में तेजी लाए। तहसीलों में रजिस्ट्री, गिरदावरी, जमाबंदी व जाति प्रमाण पत्र से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। अधिकारी विशेषतौर पर यह ख्याल रखें कि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। एसडीएम अशोक कुमार बुधवार को अपने कार्यालय में उपमंडल स्तरीय राजस्व विभाग की बैठक में बोल रहे थे।
एसडीएम ने तहसील में लंबित पड़े मुटेशन व जमाबंदी के कार्य को जल्द से जल्द निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित चल रहे मामलों का निपटारा कर साथ ही साथ पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित पड़ी वसूल राशि को जल्द से जल्द वसूल करके संबंधित मद में जमा करवाएं। तहसील में जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए जितने भी आवेदन आए हुए हैं, उन्हें बिना विलम्ब तय समय सीमा में निपटाएं।
बैठक में तहसीलदार संदीप कुमार व नायब तहसीलदार नीलोखेड़ी भारत भूषण, नायब तहसीलदार निगदू साहिल सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।