जी एम एन कॉलेज, अंबाला छावनी में आज कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर (सी आर सी) द्वारा कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग एवम मैनेजमेंट विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय वर्कशॉप “प्रयोगशाला सीजन 1 के दूसरे सत्र का आज सफल आयोजन किया गया। वर्कशॉप के दूसरे दिन का विषय “रेज्यूमे राइटिंग एवम इंटरव्यूज स्किल्स” रहा। प्रो जस्मीता ने मंच का सफल संचालन किया। डॉ कमलप्रीत कौर ने रिसोर्स पर्सन की अहम भूमिका निभाई एवम आज के सत्र में बी बी ए तृतीय वर्ष, बी कॉम तृतीय वर्ष एवम एम बी ए के विद्यार्थियों को विषय संबधी जानकारी बखूबी दी। एम बी ए विभाग की विभागाध्यक्ष एवं सी आर सी यूनिट की चेयरपर्सन डॉ भारती सुजान ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोफेशनल कोर्सेस के बाद अच्छी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए बेहतरीन ढंग से बनाया गया रिज्यूम ही सबसे अहम कदम है। मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती विज, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो श्याम रहेजा एवम डीन डॉ प्रबलीन कौर ने भी विद्यार्थियों को इंटरव्यू स्किल्स से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दी। सत्र के अंत में सभी विद्यार्थियों ने रिसोर्स पर्सन से प्रश्न पूछे एवम अपनी सभी शंकाओं को दूर किया। वर्कशॉप के दूसरे दिन लगभग 70 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इस सत्र में सी आर सी यूनिट के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।