जी एम एन कॉलेज, अंबाला छावनी में आज कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर (सी आर सी) द्वारा कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग एवं मैनेजमेंट विभाग के सहयोग से तीन दिवसीय वर्कशॉप “प्रयोगशाला सीजन 1” का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के द्वारा किया गया। वर्कशॉप के पहले दिन का विषय “रिज्यूमे राइटिंग एवं इंटरव्यू स्किल्स” रहा। प्रो जस्मिता ने सफल मंच संचालन किया एवं सभी विद्यार्थियों को सत्र के विषय एवम रिसोर्स पर्सन से अवगत करवाया। डॉ कमलप्रीत कौर ने रिसोर्स पर्सन की अहम भूमिका निभाई एवं बी सी ए तृतीय वर्ष, एम सी ए, बी एस सी तृतीय वर्ष एवं एम एस सी के विद्यार्थियों को रिज्यूमे राइटिंग की बारीकियों के बारे में बखूबी समझाया और साथ ही इंटरव्यू के दौरान किन किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए इस बात पर भी प्रकाश डाला। मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती विज ने बताया कि रिज्यूमे एक औपचारिक दस्तावेज है जिसे नौकरी के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी पद के लिए अपनी योग्यताओं को सूचीबद्ध करने के लिए बनाता है। इसमें आमतौर पर कार्य अनुभव, शिक्षा, कौशल और कोई अन्य प्रासंगिक जानकारी शामिल होती है जिसे आप अपने भावी नियोक्ता के साथ साझा करना चाहते हैं। सी आर सी की चेयरपर्सन एवं एम बी ए विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ भारती सुजान ने बताया कि आपका रिज्यूमे ही आपको नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलाता है। यह नौकरी पाने का पहला कदम है। इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने में बहुत समय लगाना चाहिए कि यह पेशेवर हो, यह दर्शाता है कि आप कौन हैं, इसमें कोई गलती नहीं है, इसमें अनावश्यक जानकारी नहीं है, और यह बताता है कि आप नौकरी के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार क्यों हैं। कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो श्याम रहेजा एवं डीन डॉ प्रबलीन कौर ने विद्यार्थियों को इंटरव्यू के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि, साक्षात्कार यानी कि इंटरव्यू के लिए अपना परिचय अच्छी तरह से तैयार करें, व्यक्तिगत पृष्ठभूमि की जानकारी जैसे गृहनगर, परिवार के सदस्यों की संख्या आदि। अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि बताएं। अपनी व्यावसायिक योग्यता, वर्षों के अनुभव आदि के बारे में बात करें। यदि आप नए हैं, तो अपने कौशल और कॉलेज परियोजनाओं पर चर्चा करें। सत्र के अंत में सभी विद्यार्थियों ने रिसोर्स पर्सन से प्रश्न पूछे एवं अपनी सभी शंकाओं को दूर किया। वर्कशॉप के पहले दिन लगभग 50 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इस सत्र में सभी सदस्य प्रो शिवानी निझावन, प्रो कविश नायक, डॉ अंशु, डॉ नियति, प्रो रितिका विशेष रूप से उपस्थित रहे।