एंटी नारकोटिक्स सैल ने 2 किलो 630 ग्राम अफीम हुई थी बरामद ।

कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुलिस कसटडी से भगोडिया आरोपिया महिला को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक्स सैल टीम की टीम ने नशीला पुलिस कसटडी से भगोडिया आरोपिया महिला वासी फकीराबाद जिला बदायूं यूपी वासी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 सितम्बर को एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, महिला सिपाही रितु की टीम अपराध की तलाश मे पीपली चौंक एनएच-44 पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि फकीराबाद जिला बदायूं यूपी वासी महिला अफ़ीम बेचने का काम करती है। मिली गुप्त सुचना के आधार पर महिला आरोपी को बस अड्डा कुरुक्षेत्र से काबू करके राजपत्रित अधिकारी श्री सतवीर सिंह एईटीओ कुरुक्षेत्र के सामने आरोपिया की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 2 किलो 630 ग्राम अफीम बरामद हुई थी । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह व महिला सिपाही रितु ने आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। दिनांक 12-09-24 को महिला अपराधी अन्धेरे का फायदा उठा कर पुलिस हिरासत से भाग गई थी। जिस पुलिस ने भगवईया महिला के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके भगोडिया महिला की तलाश शुरू कर दी थी। जिसकी तलाश में पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी व छापामारी की लेकिन भगोडिया महिला का कोई सुराख़ नही लगा। दिंनाक 11 अक्टूबर 2024 को सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, प्रवीन कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप, सिपाही संजीव, महिला सिपाही सोनिया,महिला मुख्य सिपाही राजबीर कौर की टीम ने भगोडिया अपराधी वासी फकीराबाद जिला बदायूं यूपी को गुप्त सुचना के आधार पर गंगा जी घाट कछला बदायूं यूपी से काबू करके गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 12 अक्टूबर 2024 भगोडिया महिला अपराधी को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिसको दिनांक 14 अक्टूबर को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *