युवा भाजपा नेता अंकुश गोयल ने रावण के पुतले का किया दहन।
लाडवा 12 अक्टूबर
आज लाडवा की शिवाला रामकुंडी एवं धर्म स्थान समिति द्वारा रामकुंडी परिसर में पूरे शहर का सामूहिक दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां रावण के 50 फुट के पुतले का युवा भाजपा नेता अंकुश गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में दहन किया। वैसे तो रावण दहन कार्यक्रम कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करना था। परंतु वह किसी कारण आ न सके।
शिवाला रामकुंडी के प्रधान एवं नपा पार्षद रोहित गर्ग ने बताया कि शिवाला रामकुंडी समिति हर वर्ष राम कुंडी परिसर में रावण का लगभग 50 फुट का पुतला तैयार करवाती है और मेले का आयोजन करती है। आज के दशहरा पर्व पर जय भारत कला मंच लाडवा के कलाकारों द्वारा एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री रामचंद्र जी व लक्ष्मण के रूप में बने कलाकारों को तिलक किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। परंतु निर्धारित कार्यक्रम रावण दहन में वह किसी कारण आ न सके। जिस पर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता अंकुश गोल ने श्री रामचंद्र जी व लक्ष्मण जी बने स्वरूपों की उपस्थिति में 50 फूट रावण के पुतले को मुखाग्नि देकर दहन किया। रामकुंडी परिसर में भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। मुख्य अतिथि अंकुश गोयल ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर के अहंकार रूपी रावण का दहन करके श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए।