13 से 15 अक्तूबर तक कला कीर्ति भवन में लगेगा नाटकों का मेला
——–
कुरुक्षेत्र 11 अक्तूबर। कुरुक्षेत्र के एकमात्र सक्रिय नाट्य दल न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप द्वारा वर्ष 2009 से रंगमंच के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। पिछले 15 वर्षों से न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप ने विभिन्न नाटकों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने में सहयोग दिया है। 26 सितम्बर 2009 से शुरु हुआ यह ग्रुप प्रत्येक वर्ष अपने वार्षिक उत्सव के माध्यम से नाटकों का मंचन कर न केवल लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है, बल्कि नाटकों में दर्शाए जाने वाले विभिन्न मुद्दों के प्रति भी आम लोगों को सोचने पर मजबूर करता है। इसी कड़ी को जारी रखते हुए न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप अध्यक्ष नीरज सेठी, शिवकुमार किरमच, मिनाक्षी शर्मा, नरेश सागवाल के दिशा-निर्देश में 13 से 15 अक्तूबर तक अपना 15वां वार्षिक उत्सव मनाने जा रहा है। यह जानकारी न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के निदेशक विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हर साल उत्थान उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसे जारी रखते हुए तीन दिवसीय उत्थान उत्सव 2024 हरियाणा कला परिषद के सहयोग से कला कीर्ति भवन में आयोजित होगा। उत्सव में पहले दिन भीष्म साहनी की कहानी पर आधारित मार्मिक नाटक चीफ की दावत का मंचन किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन बहुचर्चित कहानी अलीबाबा चालीस चोर पर आधारित इनायत अख्तर का लिखा नाटक खुल जा सिम सिम मंचित किया जाएगा। उत्सव के समापन पर राजेंद्र कुमार शर्मा के लिखे फैमिली ड्रामा एक राग दो स्वर का मंचन होगा। तीनों नाटक विकास शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत किये जाएगें। नाटकों का समय प्रतिदिन शाम साढ़े 6 बजे रहेगा। दर्शकों के लिए प्रवेश बिल्कुल निशुल्क है तथा 8 वर्ष से कम आयु के बच्चों को लाना वर्जित है।

फोटो
न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *