कुवि यूएसएसएमएस के छात्रों ने राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में किया नाम रोशन, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया सम्मानित
कुरुक्षेत्र, 11 अक्टूबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल छात्रों को विकसित कर उनका सर्वांगीण विकास करते हैं। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को खेलना भी अवश्य चाहिए। इससे छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होने के साथ उनमें लक्ष्य को प्राप्त करने तथा नेतृत्व करने की क्षमता भी विकसित होती है। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि खेलने से जहां छात्रों का शरीर स्वस्थ होता है वहीं वे मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं। प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन कुछ समय खेलों के लिए निकालना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और अभिभावकों की उम्मीद छात्रों पर ज्यादा है और उससे निश्चित तौर पर छात्रों पर दबाव रहता है इसलिए छात्रों को प्रतिदिन खेलों में प्रतिभागिता करनी चाहिए। इस अवसर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विद्यालय परिवार के शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।
कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में अधिक उत्साह के साथ खेलों में भाग लेने का आह्वान किया।
स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रोफेसर सुनीता दलाल व प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंद्र सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में अनुष्का ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में वंशिका ने 2 सिल्वर मेडल तथा जिला स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में लक्की ने गोल्ड तथा जतिन व सूर्या ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में जया ने प्रथम तथा जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में पावनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में अक्षत जोशी ने प्रथम, जिला स्तरीय फेंसिग प्रतियोगिता में तनिश कुमार ने प्रथम, राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में लिविश व अली हैदर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही जिला स्तरीय गर्ल्स साइक्लिंग प्रतियोगिता में शगुन ने गोल्ड व अंजलि ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता विवेक, संयम, अंकित, विनीत, दिव्यांश, नकुल तथा कीर्ति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। भारत को जानो प्रतियोगिता में आठवी ए और बी की छात्रा छवि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रोफेसर सुनीता दलाल, प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंद्र सिंह व पीटी टीचर शैलजा मौजूद थे।