अंबाला 9 अक्तूबर:- एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आगजनी की घटनाओं को नियंत्रित करने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन विभिन्न गॉंवों का दौरा कर लगातार किसानों से मिल रहे हैं व उन्हें फसल अवशेष प्रबंधनो के बारे जानकारी प्रदान कर रहे हैं। उन्होने कहा कि किसान भाई धान की कटाई कम्बाईन से करने के बाद शेष बचे फानों को न जलाएं व इसके स्थान पर हैपी सीडर, स्ट्राबेलर व रोटा वेटर का प्रयोग करके फानो को खेत में ही दबा दें। इससे खेतो की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और अगली फसल की पैदावार बढ़ेगी।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन सीटू व एक्स सीटू स्कीम के तहत 1000/- रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। सभी किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए विभागीय पोर्टल agriharyana.gov.in पर पंजीकरण करवाएं व इस स्कीम का लाभ लें। पोर्टल की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 है। अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता/ कृषि विकास अधिकारी/ खण्ड कृषि अधिकारी से सम्पर्क करें।