चारों विधानसभाओं में लगभग 7 हजार अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे डयूटी पर, मीडिया के सहयोग को भी हमेशा रखा जाएगा याद
अम्बाला, 9 अक्टूबर:-
 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले की चारों विधानसभाओं में आम नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रत्याशियों के सांझे सहयोग से ही विधानसभा आम चुनाव-2024 पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुए हैं। इतना ही नहीं इन विधानसभाओं में अम्बाला जिले के मीडिया के साथियों के सहयोग को भी कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विधानसभा आम चुनाव 2024 को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 16 अगस्त 2024 को विधानसभा आमचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी। इन आदेशों के बाद चुनाव की मतगणना के कार्य को पूरा करने तक सभी के सहयोग की निहायत जरूरत थी। इन चुनावों में चारों विधानसभाओं में 968 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के लिए बिजली विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, नगर परिषद्, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों ने मिलकर सराहनीय कार्य किया और कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि चारों विधानसभाओं में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए इस जिले में करीब 2400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के हाथों में सुरक्षा की कमान रही। इसके अलावा 968 बूथों पर लगभग 4200 पीओ, एपीओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी। इसके अलावा एसएसटी, एफएसटी, माईक्रो ऑब्जर्वर , वीडियो व्यूईग टीम, वीएफसी, एमसीएमसी सहित चुनाव कार्यालय के तमाम अधिकारी, कर्मचारी ने पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह किया। इसके साथ ही सभी मीडिया के साथियों, छायाकार साथियों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया और मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की। इन सभी के प्रयासों से ही विधानसभा आम चुनाव-2024 पूर्णत: सफलता के साथ सम्पन्न हुए हैं। ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *