सुबह 8.30 बजे शुरू होगी ईवीएम की मतगणना
मतगणना केंद्रों पर मोबाइल रहेगा वर्जित, आधिकारिक पहचान पत्र से ही हो सकेगी एंट्री
करनाल, 7 अक्तूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि 8 अक्तूबर, 2024 को मतगणना का कार्य शुरू होगा। जिला प्रशासन ने इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की काउंटिंग से शुरू होगी। इसके पश्चात 8.30 बजे ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी।
डीसी उत्तम सिंह ने सोमवार को मतगणना के संबंध में सभी पांचों विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि उम्मीदवार या उनके एजेंट की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुलवाया जाए। इसकी वीडियोग्राफी करवाई जाए। मतगणना शुरू होने से पहले उसकी अनाउंसमेंट की जाए। सभी मतगणना केंद्रों पर मतगणना स्टाफ के लिए पीने के पानी, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने बिजली विभाग को मतगणना केंद्रों पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
काउंटिंग एजेंट को यह अनुमति
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग एजेंट को पैन, पेंसिल और 17-सी लेकर जाने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त कोई कागज अंदर नहीं ले सकता। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर क्लॉक रूम बनाया गया है, जिसमें उम्मीदवार अपना मोबाइल जमा करवा सकते हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों के लिए अलग से एनक्लोजर होगा।
मतगणना केंद्र के आसपास कड़ा पुलिस पहरा
करनाल के एसपी मोहित हांडा ने बताया कि मतगणना केंद्र के आसपास कड़ा पुलिस पहरा रहेगा। मतगणना केंद्रों की व्यवस्था के मुताबिक बैरिकेडिंग कर ली गई है। अधिकृत व्यक्ति को ही मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति होगी। जिला प्रशासन ने जिन अधिकारियों, कर्मचारियों, उम्मीदवारों व पोलिंग एंजेंट की पास जारी किए हुए हैं, उन्हें जांच के बाद अंदर जाने दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि पुलिस के साथ सहयोग करें और एक जगह एकत्रित होकर जाम की स्थिति न बनने दें।
इन स्थानों पर होगी मतगणना
– करनाल विधानसभा- डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करनाल के मुख्य हॉल में।
– घरौंडा विधानसभा- डीएवी पीजी कॉलेज करनाल में।
– इंद्री विधानसभा- एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करनाल में।
– नीलोखेड़ी विधानसभा – एसडी मॉडल स्कूल, करनाल के लाइब्रेरी हॉल में।
– असंध विधानसभा- एसडी मॉडल स्कूल, करनाल के सभागार में।
इस बैठक में करनाल आरओ अनुभव मेहता, इंद्री आरओ सुरेंद्र पाल, नीलोखेड़ी आरओ अशोक कुमार, असंध आरओ राहुल, घरौंडा आरओ राजेश सोनी, एमडी शुगर मिल हितेंद्र शर्मा, सीटीएम शुभम, एसीयूटी योगेश सैनी, निदेशक आईटी महिपाल सीकरी, संयुक्त निदेशक आईटी कमल त्यागी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।