कर्मठता और निष्पक्षता से ड्यूटी का निर्वहन करें कर्मचारी- आरओ एवं रिटर्निग अधिकारी शाश्वत सांगवान।
8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के लिए बीपीएस प्लेनेटोरियम में दी गई कर्मचारियों को ट्रेनिंग।
मतगणना ऑब्जर्वर नीलम सचान ने मतगणना केंद्र का दौरा किया।
अम्बाला, नारायणगढ़, 7 अक्तूबर।
03 नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा मतदान की तरह ही मतगणना के दिन भी ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी कर्मठता और निष्पक्षता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के कार्य को अच्छे से समझें और मतगणना के दिन इस दायित्व को बखूबी निभाएं। वे मतगणना के लिए कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग में बोल रहे थे।
मतगणना ऑब्जर्वर नीलम सचान (एससीएस यूपी ) ने मतगणना केंद्र का दौरा किया और वहां पर मतगणना के लिए कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग का अवलोकन किया।
आरओ एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी।पहले इटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटिड पोस्टल बैल्ट सिस्टम ) तथा पोस्टल बैल्ट पेपर के मतों की गणना होगी। उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने कहा की मतगणना के लिए 14 टेबल लगेगी और 16 राउंड होंगे।
मतगणना ड्यूटी में लगे स्टॉफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों ने मतदान के दिन बहुत बेहतरीन कार्य किया। हर कर्मचारी ने अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभाया। इसी तरह अब मतगणना के दिन भी ड्यूटी निभानी है और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अतुल्य योगदान देना है।
उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी अच्छे से पूरी प्रक्रिया की जानकारी लें, जहां किसी विषय पर संशय है, उसे दोबारा से पूछें। ताकि मतगणना के समय कोई बाधा न आए।
इस अवसर पर बीडीपीओ जोगेश कुमार, रीडर बलबीर सिंह, स्टेनो नवीन कुमार, मास्टर ट्रेनर सुरेश गोयल, लखमीर सिंह, राजीव शर्मा, राजेश वालिया, संजय धीमान, चंद्रप्रकाश, चुनाव कानूनगो राजिंद्र कुमार, चुनाव कार्यालय से सरताज, अजय भसीन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। फोटो नम्बर – आरओ एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान के नेतृत्व में आयोजित मतगणना की ट्रेनिग कार्यक्रम में
बी पी एस प्लेनेटोरियम में बीड़ीपीओ जोगेश कुमार जानकारी देते हुए ।
फोटो, मतगणना ऑब्जर्वर नीलम सचान को मतगणना के लिए किए गए प्रबंधो के बारे में जानकारी देते हुए आरओ एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान।