चारों विधानसभाओं में एक करोड़ 81 लाख की नकद राशि पकड़ी, 51 हजार 684 लीटर शराब की बरामद, शराब की कीमत आंकी 1 करोड़ 71 लाख
अंबाला, 5 अक्तूबर।
 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले में आदर्श आचार संहिता से लगने से लेकर मतदान होने तक 11 करोड़ 82 लाख 33 हजार रूपए की नकद राशि, शराब मादक पदार्थ और कीमती वस्तुएं बरामद की हैं। अहम पहलू यह है कि चारों विधानसभाओं से इस राशि से एक करोड़ 81 लाख रूपए की नकद राशि भी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अंबाला कैन्ट,अंबाला शहर, मुलाना और नारायणगढ़ विधानसभा में एसएसटी टीमों द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी की गई थी । इस जिले में 16 अगस्त से लेकर 4 अक्तूबर की रात्रि तक पुलिस प्रशासन के साथ चुनावों के लिए गठित एसएसटी और एफएसटी टीमों ने सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि अंबाला की चारों विधानसभाओं से अब तक 11 करोड़ 82 लाख 33 हजार रुपए की नगद राशि व मादक पदार्थ सीज किए गए है। इसमें 1 करोड़ 81 लाख 17 हजार की नगद राशि, 1 करोड़ 71 लाख 7 हजार की कीमत की 51 हजार 646 लीटर शराब, 44 लाख 77 रुपए की राशि की कीमत के 42 हजार 822 ग्राम से ज्यादा मादक पदार्थ और 7 करोड़ 31 लाख की राशि का कीमती मैटल पकड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 29 लाख 94 हजार की कीमत के 456 अन्य वस्तुएं तथा 23 लाख की कीमत के 44 फ्री बाईस को सीज किया गया है। इस जिले की अंबाला कैन्ट विधानसभा से 9 करोड़ 34 लाख की नगद राशि और मादक पदार्थ, अंबाला शहर से 94 लाख 79 हजार रुपए, मुलाना शहर से 97 लाख 82 हजार रुपए और नारायणगढ़ से लगभग 55 लाख 44 हजार की नगद राशि और मादक पदार्थांे को सीज किया गया है। इस राशि में अंबाला कैन्ट से 93 लाख 35 हजार की नगद राशि और अंबाला शहर से 85 लाख 17 हजार की नगद राशि भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को चुनावों के दौरान 50 हजार से ज्यादा नगद राशि को लेकर जाने की इज्जात नहीं थी। जो भी व्यक्ति 50 हजार से ज्यादा नगद राशि लेकर चलेगा उस व्यक्ति की एसएसटी टीमों द्वारा तलाशी के दौरान नगद राशि पकड़ ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *