– डीसी उत्तम सिंह ने चुनाव की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
करनाल, 3 अक्तूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। डीसी उत्तम सिंह ने चुनाव के संबंध में सभी रिटर्निंग आफिसर व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान भारतीय निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी उत्तम सिंह ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई कशिक मान को सभी मतदान केंद्रों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिये। संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को कहा कि यदि किसी बूथ पर 6 बजे के बाद में मतदान करने वालों की लंबी लाईन लगी हो तो वहां परिसर में भी बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जरूरी हो तो जनरेटर अथवा सोलर लाईट की व्यवस्था की जाये। पोलिंग पार्टियों के लिये किसी राजनैतिक पार्टी अथवा प्रत्याशी के यहां से भोजन न मंगवाया जाये। इसके लिये मिड डे मिल अथवा स्वयं सहायता ग्रुपों से भोजन तैयार कराया जा सकता है। बाहर से भोजन के पैकेट मंगाये जाने की स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाये कि उन पर किसी पार्टी अथवा प्रत्याशी को कोई चुनाव चिह्न आदि अंकित न हो।
मोबाइल फोन लेकर जाना रहेगा वर्जित
डीसी उत्तम सिंह ने कहा प्रशासन की ओर से वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। किसी भी बूथ पर कोई कैमरा अचानक खराब होने की स्थिति मे उसे 20-25 मिनट के भीतर बदला जाना चाहिये। सभी कैमरे चालू हालत में होने चाहियें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन लेकर जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। ऐसे में कोई भी मतदाता अपने साथ मोबाइल फोन लेकर न जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि होस्टल, धर्मशाला गेस्ट हाउस आदि की संघन जांच के लिये आज से ही विशेष अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाये कि वहां कोई संदिग्ध/ आपराधिक किस्म का व्यक्ति तो नहीं ठहर रहा है। अवैध शराब तथा नकदी के लिये गाडिय़ों की जांच को बढ़ाया जाये। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि मतदान तक यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मनरेगा अथवा एसएचजी को किसी भी का भुगतान न हो।
तीन वाहनों की अनुमति
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि मतदान के दिन एक उम्मीदवार और उसका चुनावी एजेंट और वर्कर केवल एक-एक वाहन का प्रयोग कर सकता है। उनके वाहन के मुख्य शीशे पर अनुमति पत्र चस्पा होना चाहिये। यदि उम्मीदवार वाहन को बदलता है तो ऐसे में नये वाहन के लिये अनुमति पत्र लेना होगा। मतदान के दिन वाहनों पर पायलेट और सायरन का प्रयोग वर्जित है। पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की सहायता के लिये बीएलओ द्वारा बूथ स्थापित करने के निर्देश पहले ही दिये जा चुके हैं। आज 6 बजे के बाद थोक में एसएससी और वॉइस संदेश भेजने पर भी रोक पर अमल शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिये गये हैं मतदान केंद्रों के बाहर परिसर में अनावश्यक भीड़ को एकत्र न होने दें। बैठक में सीएमओ ने बताया कि मेडिकल किट की व्यवस्था की जा चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में 15 मिनट के अंदर एंबूलेंस पहुंच जानी चाहिये। मतदाताओं की सहायता के लिये एनसीसी अथवा एनएसएस से जुड़े विद्यार्थी बाकायदा वर्दी पहन कर आये और संस्थान द्वारा उन्हें पहचान पत्र जारी किये जाये।
तीन बजे के बाद नहीं बदल सकते एजेंट
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित भी किया जाये कि मतदान के दिन तीन बजे के बाद पोलिंग ऐजेंट नहीं बदला जाना चाहिये। यदि उस एजेंट को बाहर जाना है तो मतदाता सूची अंदर ही छोडक़र जाये। उन्होंने कहा हर निर्वाचन अधिकारी विधानसभा मुख्यालय पर अतिरिक्त बसों में से आधी बसें अपने यहां रखें ताकि आपात स्थिति में तुरंत वांछित स्टेशन पर भेजा जा सके। एसपी मोहित हांडा ने कहा कि पुलिस पहले ही गश्त पर है। मतदान के लिये पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अंदर जायेगा वरना नहीं। बताया कि सीआरपी के कर्मचारी उसी बस में पोलिंग स्टेशन पर जायेंगे जिसमें पोलिंग पार्टी रवाना होगी और उसी बस से वापस आयेगी। क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन पर सीआरपी के जवानों के साथ-साथ राज्य पुलिस के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। बैठक में चुनाव से जुड़े विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान एडीसी यश जालुका, करनाल आरओ एवं एसडीएम अनुभव मेहता, इंद्री आरओ एवं एसडीएम सुरेंद्र पाल, नीलोखेड़ी आरओ एवं एसडीएम अशोक कुमार, घरौंडा आरओ एवं एसडीएम राजेश सोनी, असंध आरओ एवं एसडीएम राहुल, सीटीएम शुभम, निदेशक आईटी महिपाल सीकरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।