-पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर में काउंटिंग स्टाफ को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण, डयूटी में जरा सी भी लापरवाही नहीं होगी सहन, उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
अंबाला 1 अक्टूबर:
– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर आगामी 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। इस मतगणना में डयूटी देने वाले काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर और काउंटिंग सहायकों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया हैं। इन चुनाव में सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्षता के साथ मतगणना का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अहम पहलू है कि जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता ने ईवीएम से मतगणना करने के तरीके बताए। साथ ही मतगणना के दिन सभी जरूरी कागजात तैयार करने की जानकारी दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता मंगलवार को पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के सभागार में मतगणना के प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने में काउंटिंग स्टाफ की खासी अहमियत होती है। इस सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ शिखर तक ले जाने में काउंटिंग स्टाफ अहम कड़ी है। ऐसे में 8 अक्टूबर के इस संवेनदनशील कार्य में अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता के साथ निभाएं।
उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को सुबह पांच बजे जनरल ऑब्जर्वर के सामने चारों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कर्मचारियों को रैंडेमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा टेबल आवंटित की जाएगी। जिस कर्मचारी को जो टेबल दी जाए, वह वहीं पर बैठेगा। टेबल पर उन बूथों की लिस्ट लगी होगी, जिनकी गिनती वहां पर करवाई जानी है। बूथ के अनुसार ही टेबल पर रिजल्ट निकालने के लिए स्ट्रांग रूम से ईवीएम की कंट्रोल यूनिट भिजवाई जाएगी। काउंटिंग स्टाफ मशीन को खोलने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि यह मशीन उन्हीं की टेबल की है। काउटिंग के बाद मशीन को वापस सील लगाकर स्ट्रांग रूम में रखवा दिया जाएगा। इस कार्य के लिए अलग से स्टाफ लगाया गया है।
डीसी ने कहा कि मशीन में जितने वोट डिस्पले हुए हैं, उनका फार्म 17 सी में दी गई वोट संख्या से मिलान अवश्य कर लें। कंट्रोल यूनिट मशीन के डिस्पले को काउटिंग एजेंटों के सामने कर अच्छी तरह से दिखाया जाए। इस कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखें। इन काउटिंग सैंटर के अंदर कोई कर्मचारी मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रोनिक सामान लेकर नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने मतगणना से संबंधित प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतगणना कर्मियों की कार्य कुशलता की जांच की।
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि मतगणना का कार्य पूरा होने के बाद किन्हीं भी पांच बूथों के वीवीपैट लाकर उनसे निकाली गई स्लिप की गणना प्रत्याशी के नाम अनुसार करवाई जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो जाए कि जो परिणाम मशीन में आया है, वही वीवीपैट का भी है। वीवीपैट की स्लिप रखने के लिए टेबल पर प्लास्टिक का एक बॉक्स दिया जाएगा, जिसके खानों में प्रत्याशियों के नाम लिखे होंगे। वीवीपैट की स्लिप को उम्मीदवार के नाम अनुसार ही उनके खानों में रखना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता ने कर्मचारियों को सामान्य वोटों की गिनती की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने मतगणना कर्मियों को गणना संबंधी दस्तावेजों का मिलान करने, मतगणना परिणाम प्राप्त करने सहित अन्य प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतों की गणना करने की विधि विस्तृत रूप से बतायी गयी। इस अवसर पर नगराघीश पूजा रानी, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 – पोस्टल बैलेट पेपर व इटीपीबीएस के नोडल अधिकारी ने काउंटिंग स्टाफ को बताई मतगणना की बारीकियां
अतिरिक्त अपराजिता पोस्टल बैलेट व इटीपीबीएस काउंटिंग स्टॉफ को 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर और काउंटिंग सहायकों को पोस्टल बैलेट में वैध और अवैध मतपत्रों को अलग करने और अवैध मतपत्र होने के कारणों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *