रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे लाऊडस्पीकर

नीलोखेड़ी/करनाल 24 सितम्बर  एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होगा। प्रत्येक राजनैतिक पार्टी व उम्मीदवार को निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करनी होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाए जाएंगे।
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल को कोई रैली या रोड शो का काफिला निकालना है तो इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जहां से रोड शो का काफिला निकलता है तो उससे रोड जाम नहीं होना चाहिए और जहां अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर होगा वहां से कोई भी राजनैतिक पार्टी रोड शो का काफिला नहीं निकाल सकेगी। इसके अतिरिक्त रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा किसी भी रेस्ट हाउस, डाक बंगला और सरकारी मकान का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोई भी राजनैतिक व्यक्ति अपने भाषण में जाति, धर्म से संबंधित शब्दों को प्रयोग नहीं कर सकेगा। राजनैतिक दल अपने बैनर पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च की फोटो का प्रयोग भी नहीं कर सकेगा।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनाव खर्च निगरानी टीम उम्मीदवार के कार्यक्रमों पर नजर रख रही हैं। चुनावी कार्यक्रमों में उम्मीदवार आदर्श चुनाव आचार संहिता का ध्यान रखें। उम्मीदवारों को अपने खर्चे का विवरण चुनाव कार्यालय में जमा करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *