पराली जलाने की एक भी घटना न आए सामने, आमजन को किया जाए अधिक से अधिक जागरूक

पुलिस भी निभाए महत्वपूर्ण भूमिका, रात में गांवों में चलाया जाए स्पेशल अभियान

करनाल, 24 सितम्बर। करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि धान की फसल कटाई के दौरान पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। जिला में एक भी ऐसी घटना न हो। उन्होंने कहा कि इस काम में लगे सभी कर्मचारी फील्ड में उतरें और बारीकी से नजर रखते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। डीसी उत्तम सिंह मंगलवार को मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक के दौरान बोल रहे थे।
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल जिला में पराली जलाने की घटनाओं में पिछले वर्षों की अपेक्षा कमी आई है। इस वर्ष हमें पराली जलाने की घटनाओं को शून्य करना है। यह हमारे लिए भी हितकारी है और पर्यावरण व मिट्टी के लिए भी लाभदायक है। इन घटनाओं को रोकने के लिए पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। फसल कटाई शुरू

पुलिस भी निभाए महत्वपूर्ण भूमिका, रात में गांवों में चलाया जाए स्पेशल अभियान
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि इस कार्य में पुलिस भी अपनी अहम भूमिका निभाए। पुलिस रात में कृषि विभाग की टीमों के साथ मिलकर गांवों में स्पेशल अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि पराली में आग लगाने की घटनाएं ज्यादातर रात के समय अंजाम दी जाती है। ऐसे में रात के समय स्पशेल गश्त की जाए ताकि लोग आगजनी न करें। उन्होंने कहा कि इससे भूमि की उर्वरक क्षमता घटती है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।
ड्यूटी में कौताही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड में गांव-गांव जाकर जांच करने की है, वह कर्मचारी अपनी ड्यूटी का तत्परता से निर्वहन करें। ड्यूटी में कौताही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी तय शैड्यूल के मुताबिक मौके पर जाए और लोगों को जागरूक भी करें।
जगह-जगह खड़ी की जाए दमकल विभाग की गाड़ी
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि जगह-जगह दमकल विभाग की गाड़ी भी खड़ी की जाए। जहां पराली में आगजनी की घटना की जानकारी मिले, तत्काल दमकल विभाग की गाड़ी वहां पहुंचकर आग बुझाए। इसके साथ-साथ स्कूलों द्वारा गांव में जागरूक रैली निकाली जाए। उन्होंने कहा कि पराली न जलाने व पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन के साथ बच्चे गांव में जागरूक रैली निकालें ताकि आमजन में इस विषय पर अधिक से अधिक जागरूकता आए।
इस मौके पर एडीसी यश जालुका, असंध एसडीएम राहुल, करनाल एसडीएम अनुभव मेहता, इंद्री एसडीएम सुरेंद्र पाल, घरौंडा एसडीएम राजेश सोनी, नीलोखेड़ी एसडीएम अशोक कुमार, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) योगेश सैनी, उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह, एक्सईएन पीडब्लूडी संदीप सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *