-चुनाव मैदान में है सात प्रत्याशी।

-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़  शाश्वत् सांगवान द्वारा उम्मीदवारों को आबंटित किये गये चुनाव चिन्ह्न।

नारायणगढ़, 16 सितम्बर।       03-नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बंधित नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन आज किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापिस नहीं लिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़  शाश्वत् सांगवान ने बताया कि नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिन्हें चुनाव चिन्ह्न आबंटित किये गये है।

आम आदमी पार्टी से अभ्यर्थी गुरपाल सिंह गांव व डाकघर अकबरपुर, तहसील नारायणगढ़ का चुनाव चिन्ह्न झाडू, भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी डॉ. पवन सैनी गांव बहादुरपुरा, तहसील थानेसर, जिला कुरूक्षेत्र का चुनाव चिन्ह्न कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी शैली चौधरी मकान न0 6, वार्ड 1, नवीन कलोनी नारायणगढ़ का चुनाव चिन्ह्न हाथ,  बहुजन समाज पार्टी से अभ्यर्थी हरबिलास सिंह गांव रज्जूमाजरा तहसील नारायणगढ़ का चुनाव चिन्ह्न हाथी है।

जबकि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अभ्यर्थी सीमा देवी गांव जोगीवाड़ा, डाकघर लालहाड़ी कलां, तहसील बिलासपुर, जिला यमुनानगर को चुनाव चिन्ह्न बाँसुरी, निर्दलीय अभ्यर्थी धर्मपाल गांव व डाकघर जटवाड, तहसील नारायणगढ़़ को चुनाव चिन्ह्न ड्रिल मशीन तथा निर्दलीय अभ्यर्थी नीतू गांव रछेड़ी, तहसील नारायणगढ़ को चुनाव चिन्ह्न हीरा दिया गया है। इस अवसर पर विभिन्न उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।

उन्होने कहा कि  5 अक्टूबर को प्रात: 7:00 बजे और सायं 6:00 बजे के बीच मतदान होगा व 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *