–रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर ने उम्मीदवारों को आवंटित किए चुनाव चिन्ह
अम्बाला, 16 सितम्बर-
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने बताया कि 16 सितम्बर सोमवार को अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी हिम्मत प्रकाश सिंह व जसबीर सिंह मलौर ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया हैं। अब चुनाव में 11 उम्मीदवार शेष बचे हैं। चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। सामान्य पर्यवेक्षक एस. गणेश (आईएएस) व रिटर्निंग अधिकारी की अध्यक्षता में यह कार्य किया गया। चुनाव चिन्ह आबटिंत करने की प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई हैं।
मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनैतिक दलों के ये उम्मीदवार लड़ेंगे पार्टी चुनाव चिन्ह पर
– भारतीय जनता पार्टी से असीम गोयल को चुनाव चिन्ह – कमल
-आम आदमी पार्टी से केतन शर्मा को चुनाव चिन्ह – झाडू
-इंडियन नेशनल कांग्रेस से निर्मल सिंह मोहड़ा को चुनाव चिन्ह – हाथ
-बहुजन समाज पार्टी से मलकीत सिंह भानोखेड़ी को चुनाव चिन्ह – हाथी
रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न)
– आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के पारूल नागपाल उदयपुरिया को चुनाव चिन्ह- केतली
इन उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह
– निर्दलीय उम्मीदवार भूपिंदर को चुनाव चिन्ह – गन्ना किसान
– निर्दलीय उम्मीदवार मयूर नन्दा को चुनाव चिन्ह – लिफाफा
– निर्दलीय उम्मीदवार ललित वालिया को चुनाव चिन्ह- बल्ला
– निर्दलीय उम्मीदवार सचिन कुमार को चुनाव चिन्ह- स्टैथोस्कोप
– निर्दलीय उम्मीदवार सतनाम सिंह को चुनाव चिन्ह- लैपटॉप
– निर्दलीय उम्मीदवार सुनील दत्त को चुनाव चिन्ह – बल्लेबाज
बॉक्स:- अम्बाला शहर व मुलाना विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक एस गणेश ने विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के साथ बैठक करते हुए चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत कार्य करने बारे कहा। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार से सम्बधिंत जो स्थान निर्धारित किए गए है उन्ही स्थानों पर प्रचार प्रसार हो, इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के तहत जो भी परमिशन लेनी हो वह भी समय रहते लें, ताकि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित हो सकें।