एडीसी यश जालुका ने करनाल जिलावासियों से की अपील विधानसभा चुनाव में पात्र मतदाता जरुर करें मतदान
करनाल के महर्षि वाल्मीकि चौक (घंटाघर चौक) पर आयोजित हुई राहगिरी, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉलीबॉल, टेबल टैनिस जैसे खेलों में लिया हिस्सा
करनाल, 8 सितंबर- हरियाणा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के संदेश के साथ रविवार को करनाल में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महर्षि वाल्मीकि चौक (घंटाघर चौक) पर सुबह 7 बजे राहगिरी कार्यक्रम में आमजन ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि करनाल के अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) यश जालुका ने शिरकत की। राहगिरी में योग, टेबल टेनिस, रस्साकसी, तलवारबाजी, वालीबॉल आदि खेल खेले गए। इनमें न केवल खिलाडय़िों ने बल्कि आमजन ने भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) यश जालुका ने कहा कि करनाल के डीसी उत्तम सिंह के नेतृत्व में स्वीप एक्टिविटी के तहत राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस राहगिरी का मकसद आजमन को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्तूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी मतदाता बढ़ चढक़र मतदान में हिस्सा लें और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रणाली ही है जो हमें मतदान का अधिकार देती है। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। हम मतदान के दम पर अपने जन प्रतिनिधियों का चयन करते हैं, जो हमारी आवाज उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र मतदाता है, वह आगामी 5 अक्तूबर को मतदान के लिए घरों से निकले। उन्होंने कहा कि स्वीप एक्टिविटी के तहत इस राहगिरी का आयोजन आज करनाल के महर्षि वाल्मीकि चौक पर किया गया है। उन्होंने महिलाओं और युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदान केंद्रों पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शौचालय, पीने के पानी, दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वोट डालने से पहले मतदाता सूचियों में अपना नाम अवश्य देख लें।
स्वयं भी वोट डालें और जो पात्र मतदाता है उसे भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करे: योगेश सैनी
सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) योगेश सैनी ने कहा कि वोट के अधिकार को हल्के में न लें। अनेक कुर्बानियों के बाद वोट का अधिकार प्राप्त हुआ है। 5 अक्तूबर को 15वीं विधानसभा के चुनाव में स्वयं भी वोट डालें और जो पात्र मतदाता है उसे भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदान में निहित है। देश में साक्षरता दर तो बढ़ रही है लेकिन उस अनुपात में मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही स्वीप गतिविधियों के तहत यह राहगिरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वोट के अधिकारी को हल्के में नहीं लेना चाहिये। युवाओं से कहा कि वे आसपास के लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें।
राहगिरी में एडीसी और सहायक आयुक्त ने खेला टेबल टैनिस
राहगिरी कार्यक्रम के दौरान आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयुष विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल और योग प्रशिक्षक अमित पुंज के नेतृत्व में योग साधकों ने योगासन किए। 6 साल की दिव्या ने कठिन योगासनों की शानदार प्रस्तुति दी। रुचिका आर्य की टीम तथा कनिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कठिन योगासनों की संगीत में प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ लोगों ने अन्य खेल गतिविधियों का भी लाभ उठाया। एडीसी यश जालुका, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) योगेश सैनी और सीटीएम शुभम ने टेबल टेनिस खेला। उन्हें टेबल टेनिस खेलता देख सभी बच्चों ने तालियां बजाकर हौंसला बढ़ाया।
स्कूली छात्रों व सूचना, जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग
राहगिरी के मुख्यमंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां स्कूली छात्र, छात्राओं और छोटे-छोटे बच्चों ने हरियाणवी व अन्य गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने सोलो प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में मौजूद आमजन ने तालियां बजाकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान सूचना, जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने मतदाताओं को जागरूक करते गीत और नाटक प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुतियों पर भी आमजन की काफी सराहना मिली। पुलिस बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
इस दौरान सीटीएम शुभम, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश, जीएम रोडवेज कुलदीप, डीएसपी नायब सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, नगर निगम के अधिकारी धीरज कुमार, जिला अध्यक्ष भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सोमनाथ अरोड़ा, जिला अध्यक्ष पतंजलि योग समिति दिनेश शर्मा, पतंजलि योग समिति के अन्य सदस्य सुरेंद्र नारंग, राजरानी अरोड़ा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे