शिक्षक दिवस पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का भी किया गया आयोजन

करनाल, 5 सितंबर । शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, करनाल द्वारा एडीआर सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं देने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षक महज एक नौकरी नहीं है बल्कि शिक्षक देश निर्माण का कार्य करते हैं।

उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हम शिक्षा नीति के माध्यम से नए समाज का निर्माण कर रह हैं। बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं। शिक्षक ही बच्चों में विचारों का निर्माण करता है। शिक्षा और शिक्षक की बदौलत ही हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ रही है। ऐसे में बच्चों को सही दिशा देना शिक्षक के लिए बड़ी जिम्मेदारी है। हमारे शिक्षक इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने जिला के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी।

 गुरू का दर्जा सबसे ऊपर: इरम हसन
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण इरम हसन ने कहा कि गुरु का दर्जा सबसे ऊपर है। समाज में बहुत सारी बुराईयां फैली हुई है। ऐसे में शिक्षक बच्चों को बचपन से ही अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देकर उन्हें इन बुराईयों से दूर कर सकता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए लीगल लिटरेसी मिशन बनाया गया है। उन्हें अलग-अलग विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

शिक्षक दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का भी किया गया आयोजन
जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, करनाल द्वारा एडीआर सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी व सिविल अस्पताल, करनाल की टीम ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया और कुल 46 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने शिक्षकों को भी सम्मानित किया। जिला भर में जिन शिक्षकों ने गत सत्र के दौरान बेहतरीन कार्य किया है, उन्हें जिला न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आमंत्रित किया गया। इसके बाद उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इरम हसन का धन्यवाद किया।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *