अम्बाला 05, सितम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन के दृष्टिगत वीरवार को पीकेआर जैन सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल और मुरलीधर डीएवी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर मे पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मास्टर ट्रेनरो द्वारा ईवीएम मशीनों का प्रैक्टिकल डैमोस्टेशन, पीओ डेयरी व अन्य चुनाव प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गईं। प्रशिक्षण के दौरान पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल मे एसीयूटी रवि मीणा ने और मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल मे सीटीएम पूजा कुमारी ने प्रशिक्षण केन्द्रो मे पंहुचकर जायजा लिया व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
एसीयूटी रवि मीणा ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाने मे पीठासीन अधिकारियों की अहम भूमिका होती है और इसी निष्ठा के साथ सभी कार्य करें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव को सोहार्दपूर्ण वातावरण मे बिना किसी प्रलोभन, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षिण एवं जानकारी को गम्भीरता से ले और विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
सीटीएम पूजा कुमारी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एव उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को बिना किसी बाधा या समस्या के सम्पन्न करवाने की दिशा मे पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। विधानसभा चुनाव मे जिन कर्मचारियों की डयूटी पीठासीन अधिकारी के रूप मे लगाई गई है वह इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ तथा चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए निवर्हन करे। उन्होने कहा प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी चुनाव प्रक्रिया से जुडी सभी जानकारी को अच्छे से हासिल कर ले, अगर कहीं किसी को इसमे कोई संशय है तो उसे तुरंत दूर करें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें कोई समस्या का सामना न करना पडे। मकसद चुनाव को बिना किसी बाधा के सफतापूर्वक सम्पन्न करवाना है।
इस मौके पर परियोजना अधिकारी अनिल हुडडा, सहायक परियोजना अधिकारी संजीव सुखीजा के साथ- साथ पीठासीन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।