भाजपा प्रत्याशी अजराना ने गुरुद्वारा साहिब एवं सरस्वती मंदिर में शीश नवा कर किया कार्यालय का उद्घाटन
मार्किट में दुकानदारों से मिल कर किया भाजपा की नीतियों का प्रचार
कुरुक्षेत्र/पिहोवा, 5 सितंबर
पिछले तीन दशक से समाजसेवा में जुटे कवलजीत सिंह अजराना भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का शुक्राना करने के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार एवं परिचितों समेत गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया। गुरु चरणों में अरदास करने के पश्चात उन्होंने पिहोवा विधानसभा हल्का की ओर रूख किया।
तत्पश्चात पिहोवा के सरस्वती तट पर सुशोभित गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी एवं नौवीं में शीश नवाने पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने परिवार समेत सरस्वती मंदिर में भी माथा टेका और फिर कुरुक्षेत्र रोड पर अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की कनिष्ठ उपप्रधान एवं उनकी धर्मपत्नी रविंदर कौर अजराना, सिख नेता नरेंद्र सिंह गिल, पुनीत कौर गिल, भाजपा नेता रामपाल पाली, गुरदेव सिंह, सतनाम सिंह तखर, छविंदर सिंह भुल्लर, दिलबाग सिंह, जुझार सिंह, जशनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, मनोज कुमार सरपंच रोहटी, राजेंद्र कुमार सरपंच भुस्थला, गुरविंदर सिंह सरपंच हाबड़ी, चरणजीव सिंह, गगन, तजिंदरपाल सिंह स्याहपोश, लककी पिहोवा, बॉबी, परमजीत सिंह छज्जूपुर सहित अन्य मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि पिहोवा हल्का उनका अपना क्षेत्र है, उनका परिवार साल २००४ में मिनी सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के मैंबर का चुनाव यहां से भारी मतों से जीत चुके हैं। यहां की जनता ने हमेशा उनका बहुत मान-सम्मान किया है और सदैव उनके समर्थन में रही है। रही बात यहां के स्थानीय मुद्दों की, तो पिहोवा तीर्थ स्थली है, तो इसे पर्यटक स्थली के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पिहोवा के विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत उन्होंने अपने मार्किट में दुकानदारों एवं अन्य लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें भाजपा की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने अब तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी दी। दुकानदारों ने बड़े ही उत्साह से भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया कि वे चुनाव में उनके साथ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए कार्यों पर मोहर लगाते हुए अपने मत का प्रयोग भाजपा पक्ष में करेंगे।