-उपमंडल अधिकारी (ना.)  नारायणगढ़ के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र 12 सितम्बर तक प्रात: 11 बजे से 3 बजे के बीच जमा करवाये जा सकते है।

नारायणगढ़, 5 सितम्बर।       03-नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना.) नारायणगढ़  शाश्वत् सांगवान ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत 03-नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र फार्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है ( 5 सितम्बर से 12 सितम्बर तक नामांकन फार्म लिए जाएगें)।  उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र नहीं जमा करवाया गया है।

03-नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी  एवं उपमंडल अधिकारी (ना.)  नारायणगढ़ शाश्वत्  सांगवान ने बताया कि 03 नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है। नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपमंडल अधिकारी (ना.)  नारायणगढ़ को या सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं तहसीलदार नारायणगढ़ को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) दिनांक 5 सितंबर 2024 से 12 सितंबर 2024),  12 सितंबर 2024 से अपश्चात्  ( लोक अवकाश दिन से भिन्न ) किसी दिन 11:00 बजे पूर्वाह्न और 3.00 बजे अपराह्न के बीच उपमंडल अधिकारी (ना.)  नारायणगढ़ के न्यायालय कक्ष में परिदत्त किये जा सकेंगे।

नाम निर्देशन-पत्र के प्ररूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किया जा सकेंगे, नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.)  नारायणगढ़ के न्यायालय कक्ष में दिनांक 13 सितंबर 2024 को प्रात: 11:00 बजे लिए जाएंगे।

अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी पर प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपमंडल अधिकारी (ना.)  या सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं तहसीलदार नारायणगढ़ में से किसी को उपमंडल अधिकारी नागरिक (ना.)  के कार्यालय में दिनांक 16 सितंबर 2024 को  3:00 बजे अपराह्न के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी, निर्वाचन लड़े जाने की दशा में दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को प्रात: 7:00 बजे और सायं 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *