करनाल। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की करनाल इकाई ने शहीद मदनलाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद मदनलाल ढींगड़ा की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के करनाल जिला प्रधान पराग गाबा ने कहा कि मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित शहीद मदनलाल ढींगड़ा का ओजस्वी जीवन सर्वदा हम सबको देश की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। आप जैसे धरती को धन्य करने वाले सपूतों पर राष्ट्र के कण-कण को युगों-युगों तक गर्व रहेगा। उन्होंने कहा कि मदनलाल ढींगरा भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रांतिकारी थे। मदन लाल ढींगरा खुद से ही देश भक्ति के रंग में रंगे गए थे। पराग गाबा ने बताया कि 18 अगस्त को अनमोल गार्डन में प्रदेश स्तरीय पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान शिरकत करेंगे। इस अवसर पर राजिंद्र अरोड़ा, एडवोकेट रजत, मीडिया प्रभारी राजन अरोड़ा, संदीप महाजन, साहिल डाबर, बिट्टू संधू, टोनी कक्कड़, जिला महासचिव ललित आहूजा, सतपाल अरोड़ा, पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पीयूष व पंकज गाबा आदि मौजूद रहे।