– देश के वीर शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे : प्रवेश शर्मा
करनाल, 16 अगस्त : गांव घोघड़ीपुर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह उत्तर हरियाणा बिजली निगम के निदेशक प्रवेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं डीएफओ आर.एस. सागंवान, प्रोफेसर कंवर भान, सरपंच संगीता रानी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा व पूर्व सरपंच रविन्द्र शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथि प्रवेश शर्मा व प्रोफेसर कंवर भान व सरपंच संगीता रानी व स्कूल की प्रिंसिपल रूपेंद्र कौर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सरपंच संगीता रानी व प्रतिनिधि अशोक शर्मा व मेंबर देवेंद्र सिंह, बलविंदर कौर, पूजा देवी, सिन्दर शर्मा, देवेंद्र कुमार, पपिद्रं, रीना देवी, राजबाला, मोहित, मोनिका, नरेन्द्र, व पूर्व सरपंच रविन्द्र शर्मा व,पंचायत सेक्रेटरी मुकेश द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरपंच संगीता व सरपंच प्रतिनिधि ने गांव के मनरेगा मजदूर महिलाओं व सफाई कर्मचारियों पर फूलों की वर्षो कर उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा हर वर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया। गांव के 85 वर्ष धर्म सिंह द्वारा खेल क्षेत्र में दो गोल्ड मेडल जीतने व राज्यपाल से सम्मानित होकर गांव का नाम रोशन किया। धर्म सिंह को भी स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली निगम के निदेशक प्रवेश शर्मा ने कहा कि देश को आजादी इतनी आसानी से नहीं। देश की आजादी के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। देश वीर शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। देश के वीर शहीदों के बलिदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिए और अपने बच्चों को शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पढ़ाना चाहिए। वहीं निदेशक प्रवेश शर्मा ने गांव के स्कूल में 1 करोड़ की लागत लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की। वहीं डीएफओ आर.एस. सांगवान ने कहा कि जब तक वह जीवित रहेंगे। हर वर्ष बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा को 11 हजार की राशि से सम्मानित करते रहेंगे। वहीं सरपंच द्वारा 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान को ग्यारह हजार व दसवीं में प्रथम स्थान को 5100 की राशि देगें। वहीं गांव की सरपंच संगीता रानी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश का गौरव है। तिरंगा हर भारतीय की आन-बान-शान है। हमें अपने बच्चों में देशभक्ति की भावना जगानी चाहिए और देशभक्तों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर संदीप शर्मा, राजेंद्र, कृष्ण कश्यप, बसंत कुमार, धर्मबीर, मीना कुमारी, सुभाष,व मेहर सिंह,जोगिंदर मान, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।